[nextpage title=”news” ]

स्कूल शिक्षा का मंदिर माना जाता है और वहां पढ़ाने वाले शिक्षक को गुरु अर्थात भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया जाता है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे 4 बदनाम शिक्षक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके कारनामे जानकर आपके होश उड़ा जायेंगे और सबसे खास बात तो हैं कि इनमें से अधिकतर टीचर (teachers) अब जेल में हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये हैं 19 भयानक अध्यापक हैं (teachers):

1- छात्रों को स्पर्म कूकीज़ खिला रहा था टीचर:

  • बता दें कि यहां प्राथमिक स्कूल के एक अध्यापक (teachers) ने स्टूडेंट्स के साथ शर्मनाक हरकत की है.
  • सालों तक अध्यापक मार्क ब्रेण्ड्ट 30 छात्रों को आँखों पर पट्टी बांधकर स्पर्म में डूबे बिस्किट खिलाता रहा.

1

  • वहीँ एक फोटो टेक्नीशियन ने इस अध्यापक को बच्चों की आँखों पर पट्टी बांधते हुए फोटो खींच ली थी.
  • जिसके बाद इसे हिरासत में लिया गया और आज ये आजीवन कारावास काट रहा है.

2- स्टूडेंट के मुंह पर लगाया टेप:

  • बता दें कि कोलोरेडो की टीचर ने तो बेशर्मी की सारी हदें ही पार कर डाली थी.
  • जी हां इस टीचर ने अपने आठवीं के बच्चे के मुंह को टेप से बंद कर दिया था.

2

  • इसने सोचा कि बच्चों को छुपा कराने के लिए उनके मुंह में टेप लगा दिया जाए.

3- स्टूडेंट्स के स्तन छू रहा था टीचर:

  • ओलकाहोमा का रहें वाला 69 साल का टीचर विलियम पॉटर स्टूडेंट के साथ यौन हिंसा कर रहा था.

teachers

  • लेकिन जब स्टूडेंट ने इसका विरोध किया तो टीचर ने तीन बार स्तनों को छुआ और उसके साथ शर्मनाक हरकत करने की कोशिश की.

4- दो छात्रों से यौन हिंसा करने वाली टीचर:

  • केलिफोर्निया में महिला टीचर ने मर्यादा की सारी हदे पार कर डाली.
  • बता दें कि एंडरा कर्डोसा केलिफोर्निया में रिवरसाइड एलीमेंट्री में टीचर थी.
  • ये टीचर अपने संस्थान के दो बच्चों से यौन हिंसा कर रही थी.

4

  • जिसमे से एक बच्चे ने फोन पर इसकी रिकॉर्डिंग बनाई और संस्था को सौंपी दिया.
  • जिसके बाद इसे से इसे ऐसे अपराध के लिए 10 साल की जेल हुई.
  • इसीलिए माता पिता को अपने बच्चों की स्कूल एक्टिविटी पर ध्यान देना चाहिए और साथ ही बच्चों की बैटन को नकरना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें, वीडियो: जब सरेआम महिला का हुआ यौन शोषण, CCTV में कैद हुई घटना

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें