मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच पर भारत ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही भारत इस सीरीज का विजेता बन गया है. भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. इसके साथ ही 43 साल बाद टीम इंडिया ने सबसे बड़ा इतिहास भी बदल दिया है.
बदला इतिहास-
- टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट एक पारी और 35 रनों से जीत लिया है.
- इस मैच में विराट कोहली को शानदार 235 रनों की पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ भी मिला.
- इस जीत से भारत ने सबसे बड़ा इतिहास बदल दिया है.
- भारतीय क्रिकेट इतिहास में 43 साल बाद यह मौका भारतीय टीम के हाथ आया है.
- आखिरी बार साल 1973 में अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में मात दी थी.
- इसके बाद की कोई भी सीरीज टीम इंडिया जीत नहीं सकती थी.
- लेकिन कप्तान विराट की अगुवाई में टीम इंडिया ने पुराने हिसाब चुकता कर ही लिया.
3-0 से भारत के कब्ज़े में सीरीज-
- भारत-इंग्लैंड की सीरीज का पहला मैच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
- इस मैच का नतीजा ड्रा रहा था.
- इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्नम में खेला गया था.
- इस मैच को टीम इंडिया ने 246 रनों से जीत लिया था.
- इसके बाद सीरीज का तीसरा मैच भी भारत ने 8 विकेटों से जीता.
- आज सीरीज का चौथा मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 3-0 से बढ़त के साथ ही जीत हासिल कर ली है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें