भारत और जिम्बाब्वे केे बीच चल रही वनडे क्रिकेट सीरीज का दूसरा मैच आज हरारे में खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मैच में तमाम युवा सितारों से सजी टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे की टीम को बहुत आसानी से हरा दिया था। इस मैच में भारतीय टीम के गेदबाजों ने जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाजों को मात्र 169 रनों पर आलऑउट कर दिया था।
इस बेहद छोटे लक्ष्य को टीम इंडिया ने मात्र एक विकेट खोकर 42.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस मैच के हीरों भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी लोकेश राहुल रहे जिन्होने अपने पहले मैच में ही शतक जड़कर एक नया रिकार्ड बनाया ।
युवा भारतीय टीम के सामने मेजबान टीम सघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस टीम को मिली पहले मैच की हार ने ये बता दिया है कि जिम्बाब्वे के पास ऐसा कोई भी विश्वसनीय खिलाड़ी नही है जिसपर ये टीम भरोसा कर सकती है। भारतीय टीम खेल के हर क्षेेत्र में इस टीम से आगे दिखाई देती है।
आज हरारे में होने मैच में अगर भारत ने जिम्बाब्वे को हरा दिया तो भारत का इस सीरीज पर कब्जा हो जायेगा। इस सीरीज के तहत तीन वनडे मैच खेले जाने है जिनमें से एक मैच भारत जीत चुका है। अगर आज भी भारत की जीत होती है तो वो इस सीरीज पर 2-0 की अजय बढ़त बना लेगा।
टीमें (संभावित):
भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, करुण नायर, अंबाती रायडू, केदार जाधव, मंदीप सिंह, ऋषि धवन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, यजुवेंद्र चहल, बरिंदर सरन, जयदेव उनादकत, धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल.
जिम्बाब्वे: ग्रीम क्रेमर (कप्तान), रिचमोंड मुतुम्बामी, तौरइ मुजराबानी, चामुनओरवा चिबाबा, पीटर जोसेफ मूर, एल्टन चिगम्बुरा, वुसिमुजी सिबांडा, तवांडा मुपारिवा, सीन विलियमस, सिकंदर रजा बट, नेविले माडजिवा, डोनाल्ड टिरिपानो, टिमयसेन मारुमा, वेलिंगटन मासाकाड्जा, टेंडाई चिसोरो, हेम्लिटन मासाकाड्जा, टेंडाई चाटारा, क्रेग इरविन.