इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए आज राष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट चयन समिति के सदस्य टीम का चयन करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी ने एक दिवसीय और फटाफट क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद यह साफ़ है कि विराट कोहली को इस दोनों प्रारूपों की कप्तानी सौंपी जाएगी.
क्रिकेट के नए युग की शुरुआत-
- महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और सीमित ओवेरों की कप्तानी छोड़ दी है.
- ऐसे में अब टेस्ट कप्तान कोहली को इन दोनों प्रारूपों की भी कप्तानी सौंपी जा सकती है.
- इसके साथ ही भारत में सीमित ओवरों के क्रिकेट में नए युग की शुरुआत होगी.
- विराट को कप्तानी का जिम्मा सौंपने को लेकर किसी तरह का कोई संदेह नहीं हैं.
धोनी हैं उपलब्ध-
- धोनी भले ही कप्तानी से हट गए हैं, लेकिन वो अभी भी खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध हैं.
- उन्होंने चयनकर्ताओं को भी इससे अवगत करा दिया है.
- अब देखना होगा कि चयनकर्ता सुरेश रैना पर वनडे के लिए विश्वास रखते है या नहीं.
- हालाँकि रैना को फिट होने पर टी-20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
- चयनकरता दो अभ्यास मैचों के लिए भी भारतीय टीम का चयन करेंगें.
रविवार को लौटेंगे मेहमान-
- इंग्लैंड की टीम रविवार को फिर से भारत वापस आ रही है.
- टेस्ट सीरीज के बाद वह क्रिसमस की छुट्टियों पर स्वदेश लौट गई थी.
- पहला वनडे 15 जनवरी को पुणे में होगा.
- आखिरी मैच टी-20 का एक फरवरी को खेला जाएगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें