Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

‘द ग्रेट खली रिटर्न्स शो’ में बेहद रोमांचक होगा आज का मुकाबला!

उत्तराखंड राज्य में पहली बार आयोजित किए जा रहे वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के कंटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट शो को लेकर राजधानी के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। पहली बार स्टेडियम में अपनी आंखों के सामने मैच होता देख दर्शक काफी रोमांचित थे। और भारी शोरगुल और तालियों की गड्गडाहट बीच मैच का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया।

The great Khali Show

बुधवार को हल्‍द्वानी में गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रेसलिंग के दौरान खली से फाइट करने तीन-तीन विदेशी रेसलर पहुंचे थे। उन्होंने खली पर लात-घूसे और कुर्सियों से हमला किया। जिसमें खली बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुधवार की रात खली ने रीढ़ की हड्डी में दर्द बताया। उनके सिर का एमआरआई किया गया और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 24 घंटे वाच किया जाएगा।

शो के तीसरे मुकाबले में भारत के हरमन सिंह ने मैक्सिको के हर्नानडेज को हराकर जीत दर्ज की। लेकिन यहां हर्नानडेज के साथियों ने रिंग में पहुंचकर जीत का जश्न मना रहे हरमन सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और ब्रॉडी स्टील ने खली को चैलेंज किया।

विदेशी रेसलरों के धोखे का शिकार हुए खली 28 फरवरी को दून में आयोजित होने वाले ‘द ग्रेट खली रिटर्न्स शो’ में विदेशी रेसलरों को सबक स‌िखाने की बात कही थी। खली का कहना है, कि मैं अपने साथ हुए धोखे का बदला 28 फरवरी को रिंग में लूंगा। मैं सिर के बदले सिर फोड़ूंगा और खून के बदले खून बहाऊंगा। स्क्रिप्टेड रेसलिंग के सवाल पर खली ने कहा कि हल्‍द्वानी में हुई फाइट भी असली थी और बहा हुआ खून भी असली था।
वहीं देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खली और विदेशी रेसलरों के बीच मुकाबले की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। खली जल्द स्वस्थ्य होकर विदेशी रेसलरों को धूल चटाने को बेताब हैं। वे दून पहुँच चुके हैं, और खली के सभी प्रशंसक इस मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

Related posts

CWG 2018: भारत के पहलवानों ने बढ़ाया मान, जीता 2 गोल्ड,1 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज

Shivani Awasthi
7 years ago

PHOTOS: Bollywood Celebs at the B’day Party of Director Anand Rai

Yogita
6 years ago

कंगारू घिरे संकट में, मिचेल मार्श के बाद मिचेल स्टार्क भी टीम से बाहर

Namita
8 years ago
Exit mobile version