[nextpage title=”viral” ]

हमारे भारतीय समाज में कई तरह की ऐसी प्रथाएँ मानी जाती है जो शायद किसी ने सुनी भी नहीं होंगी। यहाँ पर लोग जीवन में सफल होने के लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटते है और सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ कर ही रहते है। हमारे यहाँ जब भी वैवाहिक आयोजन होता है तो सभी लोग खुश हो जाते है मगर सबसे ज्यादा ख़ुशी तो किन्नरों को होती है जिन्हें ऐसे मौके पर ही धनप्राप्ति होती है। शादी हो या बच्चे का जन्म सभी किन्नर अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुँच जाते है। आज हम आपको ऐसी चीजें (things) बताएँगे जिन्हें किन्नर को देने से आपके जीवन में दरिद्रता आ सकती है।

ये भी पढ़ें, विशेष: इस तरह पहचाने अपने ऊपर हुआ ‘काले जादू’ का असर!

[/nextpage]

[nextpage title=”viral” ]

कभी न दें ये चीजें (things) :

  • हमारे समाज में मानते है कि किन्नर के आशीर्वाद से जीवन की इच्छाएँ अवश्य पूरी होती है।
  • मान्यता है कि उनका आशीर्वाद धरती पर सभी के आशीर्वाद से बढ़ कर होता है।
  • यदि किन्नर किसी को दिल से आशीर्वाद दें तो उनका कहा अवश्य पूरा होता है।
  • इसी कारण कहते है कि उनसे कभी बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए वरना अहित होने की उम्मीद रहती है।
  • आज हम आपको बताएँगे कि कुछ चीजे ऐसी भी है जिन्हें किन्नरों को कभी नहीं देना चाहिए।
  • सभी लोग किन्नर को दान में घर का झाड़ू कभी न दें वरना घर की लक्ष्मी कम होने लगेगी।
  • ये मान्यता है कि झाड़ू के साथ ही घर की रौनक और पैसा भी चला जाता है।

ये भी पढ़ें, विशेष: भारत के इस शिव मंदिर में पूजा करने पर मिलेगा ‘श्राप’!

  • इसके अलावा स्टील का बर्तन भी कभी भी किन्नरों को दान में नहीं देना चाहिए।
  • घर की सुख शांति हमेशा बनाये रखना चाहने के लिए कभी भी स्टील का बर्तन दान न करें।
  • साथ ही पुराने कपड़े भी कभी भी किन्नरों को दान के रूप में न दें।
  • किन्नरों के अलावा किसी और को चाहे तो दान में दे सकते है।
  • घर में रखा हुआ तेल भी कभी गलती से भी किन्नरों को दान में न दें।
  • ऐसा करने से आपके घर से दूर हुई मुश्किलें फिर वापस आने का अंदेशा रहता है।

ये भी पढ़ें, विशेष: बेवफाई करने वाली महिला के होते है ये तीन ‘लक्षण’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें