भारतीय ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 250 विकेट चटकाने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने। अश्विन जिस शानदार फॉर्म में है उसके कारण उनकी तुलना श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन से की जा रही है। लेकिन इस तुलना पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी और बांग्लादेशी कोच तिलन समरवीरा के अनुसार किसी एक खिलाड़ी की दूसरे खिलाड़ी से तुलना करना बेमानी है।
अश्विन और मुरलीधरन दोनों की तुलना मुश्किल-
- बांग्लादेशी कोच तिलन समरवीरा का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों की तुलना व्यर्थ है।
- तिलन समरवीरा ने कहा कि अश्विन और मुरलीधरन एकदम अलग तरह के खिलाड़ी है।
- समरवीरा के अनुसार दोनों की तुलना करना मुश्किल है।
- उन्होंने कहा, ‘मुरलीधरन एक प्रतिभाशाली गेंदबाज थें और अश्विन एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं।’
- मुरलीधरन और अश्विन की बराबरी को लेकर समरवीरा ने कहा कि अश्विन अगर सात-आठ साल और खेलते हैं तो वह निश्चित रूप से 800 विकेट लेकर मुरलीधरन की बराबरी कर सकते हैं।
- बता दें कि श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं।
- बीते दिन अश्विन ने 250 टेस्ट विकेट सबसे कम मैच खेलते हुए लिया है।