अगर आप अपने पसंद के फुटवियर को लम्बे समय तक सुरक्षित रखना चाहते है तो आपको उन्हें अच्छे से रखने के अलावा ठीक से इस्तेमाल करने व साफ़ रखने की भी जरूरत है. महिलाओं की फुटवियर ब्रांड ला ब्रिज़ा की फैशन सलाहकार डेनिश बजाज ने कुछ सुझाव दिए है जो आपको फुटवियर को साफ़ और लम्बे समय तक सुरक्षित रखने में आपकी मदद करेंगे.
सुझाव:
नियमित सफाई –
- जूतों को रैक में रखने से पहले हमेशा ब्रश से साफ़ करे.
- इस्तेमाल के बाद धूल व गन्दगी हटाने से धूल के कड़ चमड़े कि सतह में प्रवेश नही कर पाते है.
- कभी भी गंदे जूतों को अलमारी में न छोड़े क्यूकि धूल जम जाने से इसकी बनावट पर असर पड़ता है.
- बेबी वाइप्स जूतों को साफ़ करने के लिए किसी सौम्य डिटर्जेंट से कपड़ो और पाली सिंथेटिक चमड़े के जूतों को साफ़ करें.
सही उत्पाद –
- जूतों की देखभाल में सही उत्पाद और सही ब्रश महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.
- जूतों की देखभाल से जुड़े कई उत्पाद बाज़ार में उपलब्ध है, जैसे – ब्रश और जूतों से सम्बंधित क्रीम और स्प्रे शामिल है.
हील कैप को बदलें –
- हील कैप या इसके ऊपर दरार पड़ने या पहनने में दिक्कत होने पर इसको बदल दें.
- क्योंकि खराब हील कैप से आपको दिक्कत हो सकती है.
- हील कैप एडी के आखिरी में लगा होता है.
- जिससे सीधे चलने में मदद मिलती है.
मौसम से बचाव के लिए स्प्रे-
- मौसम से बचाव करने वाले वेदरप्रूफ स्प्रे मौसम में बदलाव होने पर एंटीबायोटिक का काम करते हैं.
- इसलिए हमें समय-समय पर स्प्रे जरुर करना चाहिये.
गर्मी से बचाएं-
- सूर्य की सीधी रौशनी पड़ने से जूतों को बचाएं और अधिक तापमान वाली जगह पर जूतों को न रखें.
- सूर्य कि अधिक तेज़ रौशनी जूतों के रंगों को फीका कर सकती है.
- कपडे के जूतों को धूप में सुखाना जरूरी है लेकिन ज्यादा देर तक इन्हें धुप में नही रखना चाहिये.
- क्योंकि इससे ये सख्त हो सकते हैं.