Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कोहली-धोनी के पराक्रम से भारत ने सीरीज में बनाई बढ़त!

ind-vs-nz

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच पांच एक दिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच शुरू हो चूका है. भारत में पहले गेंबाज़ी करने का निर्णय लिया है. बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीम एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है.

प्लेयिंग 11

भारतीय टीम- रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, एमएस धोनी (कप्तान), केदार जादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, उमेश यादव, जसप्रीत भुमराह

न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गुप्टिल, टॉम लेथम, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, ल्यूक रोंची, जेम्स नीशम, एम सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बौल्ट

लाइव अपडेट-

न्यूज़ीलैण्ड बल्लेबाज़ी करने उतरा है.

0-4.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 26 रन बिना किसी नुकसान के.

5-9.6 ओवर- न्यूज़ीलैण्ड 64 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

10-14.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 88 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

15-19.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 105 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

20-24.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 132 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

25-29.6 ओवर: 4 विकेट खो कर  न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 161 रन.

30-34.6 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 190 रन 7 विकेट के नुकसान पर.

35-39.6: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 211 रन 8 विकेट के नुकसान पर.

40-44.6: 243 रन बना कर न्यूज़ीलैण्ड आगे बढ़ रही है.

45-49.4 ओवर: न्यूज़ीलैण्ड का स्कोर 285 आलआउट.

भारतीय टीम न्यूज़ीलैण्ड के स्कोर को तोड़ने के लिए मैदान में उतरी.

0-4.6 ओवर: भारत के स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

5-9.6 ओवर: भारत ने  2 विकेट खो कर 42 रन बनाये.

10-14.6 ओवर: भारत का स्कोर 67 रन दो विकेटों के नुकसान पर.

15-19.6 ओवर: भारत का स्कोर 103 रन 2 विकेट के नुकसान पर.

विराट कोहली ने नाबाद 154 रनों की पारी खेली! जबकि कप्तान धोनी ने 80 रन बनाये! 48.2 ओवरों में भारत ने 289 रन बनाकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली!

Related posts

Brands keep festive spirit high on Durga Puja

Shivani Arora
7 years ago

डोपिंग में दोषी पाए जाने पर पूर्व रूसी एथलीट पर गिरी गाज

Namita
8 years ago

Durable makeup for this season!

Shivani Arora
7 years ago
Exit mobile version