बढ़ते तापमान से गर्मी का ऐसा सितम है कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। ऐसे में जब तरह यह चर्चा आम हो चली है कि फलां शहर में तापमान ने कई सौ साल पुराने रिकार्ड तोड़े हैं। गर्मी के बढ़ते प्रकोप से इंसान हो या जानवर सभी परेशान हैं, प्रत्येक को तलाश है तो एक अदद बस पेड़ की छाया की। हर कोई तलाश कर रहा है पीने के पानी की। इंसानो ने तो अपनी बुद्धि के बल पर कई तरह के विकल्प खोज रखें हैं। लेकिन धूप की मार सहते पशुओं के लिए तो गर्मी में ज़िंदा रहने के लिए सिर्फ़ पानी का ही सहारा है।
‘यहाँ क्लिक करें और देखें वीडियो‘
इस भयंकर सूख के बीच जहां लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहें हैं। वहीं जानवरों को भी खुद ही पानी की तलाश में भटकना पड़ रहा हैं, ऐसे में देखिये कैसे ये गायें खुद ही हैंडपंप चलाकर अपनी प्यास बुझा रहीं हैं। इन वीडियों में पानी की आवश्यकता को साफ समझा जा सकता है। यदि हम अब भी न संभले तो बहुत देर हो जाएगी।