दिवाली रोशनी का त्योहार हैं पूरा देश पटाखे दगाने के लिए तैयार रहता हैं बच्चे तो बच्चे बड़े भी इन मस्तियों में शामिल हो जाते हैं पटाखे दगाने से सिर्फ प्रदूषण ही नहीं होता है बल्कि पटाखे के साथ थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए घातक हो सकती हैं.
जानिए इन घटनाओं से बचने के तरीके :
- दिवाली के दौरान पटाखे से जलने की घटनाओं से हम अच्छी तरह परिचित हैं.
- लेकिन इस तरह की घटनाएं होने से बचा जा सकता हैं.
- याद रखे पटाखे हमेशा मान्यता प्राप्त दुकानों से ही खरीदें.
- आप अपने बच्चों को अकेले पटाखे खरीदने के लिए न जाने दें.
- आपने सुना होगा अक्सर बच्चें किसी डिब्बे या कांच की बोतलों में पटाखे रखकर दगा देते हैं.
- ऐसे में कई बार डिब्बे या बोतल के टूटने से बच्चों को घायल होने की संभावना रहती हैं.
- इससे अच्छा होगा आप बच्चों को अकेले पटाखे न दगाने दें.
- ध्यान रखे पटाखे दगाते समय सूती वस्त्र ही पहने ऊनी व रेशमी कपड़ो में आग जल्दी पकड़ती हैं.
- हालांकि जिस जगह आप पटाखे दगा रहें हैं वहां पर एक बाल्टी में पानी जरुर भरकर रखें.
- अगर आपसे गलती से भी कोई दुर्घटना हो जाए तो आप तुरंत पानी का प्रयोग कर सके.
- साथ ही आपके पास बर्फ भी पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए.
यह भी पढ़े :मनाइए कुछ ऐसे त्योहार, बेजुबान जानवर न हो परेशान!
यह भी पढ़ें:धनतेरस पर बाज़ारों में बरसी धन लक्ष्मी की बरसात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें