Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

मेकअप में इस्तेमाल करें टेलकम पाउडर

this is how you can use talcum powder in makeup daily

this is how you can use talcum powder in makeup daily

टेलकम पाउडर आमतौर पर खुशबू और पसीना सोखने के लिए इस्तेमाल  किया जाता है. अगर आप फेस मेकअप कर रहीं हैं तो फाउंडेशन क्रीम की जगह आप टेलकम पाउडर को भी बेस की तरह लगा सकती हैं. इससे चेहरे पर पसीना भी नहीं आता और मेकअप देर तक टिका रहता है.

कैसे करें मेकअप में इस्तेमाल:

गर्मियों में वैक्सिंग से पहले जिस हिस्से पर वैक्सिंग करनी है उस पर टेलकम पाउडर लगा लें. इससे वैक्सिंग करने में आसानी रहती है और वैक्स स्किन पर चिपकता भी नहीं है. वैक्सिंग करने के बाद भी टेलकम पाउडर लगायें इससे उस हिस्से पर दानें नहीं उभरते और न ही लालिमा होती है.

मेकअप शुरू करने से पहले फाउंडेशन बेस की जगह टेलकम पाउडर लगायें. इससे चेहरे पर पसीना नहीं आता और मेकअप देर तक टिका रहता है. ख़ास तौर पर गर्मियों में चिपचिपापन नहीं होता.

आई मेकअप से पहले अपने आंखे बंद करके आई लेशेस पर हल्का टेलकम पाउडर लगायें और फिर आई लाइनर लगायें. ऐसा करने से ज्यादा देर तक आपका आई लाइनर और मस्कारा  टिका रहता है. लेकिन पाउडर मेकअप से पहले ही लगा लें.

शरीर से दुर्गन्ध हटाने के लिए टेलकम का इस्तेमाल करें. अगर आपको पसीना जयादा आता और उससे स्किन से जुड़ी समस्याये हो रहीं हैं तो अच्छे ब्रांड का पाउडर ही इस्तेमाल करें.

अगर आपके बाल सिल्की नहीं हैं तो इन्हें मुलायम और सिल्की बनाने के लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके बालों के लिए टेलकम पाउडर ड्राई शैम्पू की तरह काम करेगा लेकिन इसे लगातार इस्तेमाल न करें वरना आपके बालों को नुकसान भी पहुँच सकता है.

इसके अलावा अगर आपको घमौरियां या स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत होती है तो किसी अच्छी कंपनी का हर्बल टेलकम पाउडर इस्तेमाल करें. ध्यान रखें आप अपनी स्किन पर जो पाउडर लगा रहें है वो अच्छी कंपनी का ही हो.

अब डे आउटिंग पर ट्राई करें ग्लिटरी लुक

Related posts

अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची पीवी सिंधु

Namita
8 years ago

वीडियो: शेर के साथ युवक ले रहा था ‘सेल्फी’, लेकिन तभी…

Praveen Singh
7 years ago

25 जुलाई : जानें आज का राशिफल!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version