हम आपको बता दें वॉट्सप के इस नए फीचर से ग्रुप में बात करना हुआ और भी मजेदार इस फीचर से सिर्फ @ टाइप कर ग्रुप मेंबर्स का नाम और नंबर देखने के साथ किसी को भी टैग कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आप जिसे टैग करते हैं उसका नाम ब्लू कलर में हाईलाइट होगा.
जानिए टैगिंग फीचर में ये है खास:
- आपको बता दें वॉट्सऐप ग्रुप के किसी भी मेंबर को आप टैग कर सकते हैं.
- टैग करने वाले मेंबर का नाम ब्लू कलर से हाईलाइट होगा.
- मैसेज सेंड करने के बाद नाम पर क्लिक करने पर उसकी प्रोफाइल खुल जाएगी.
- एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स इस फीचर को यूज कर सकते हैं.
जानिए इस फीचर्स की मजेदार बात:
- वॉट्सऐप के इस नए फीचर का यूज़ करने के लिए अब आपको.
- किसी भी ग्रुप में जाकर @ टाइप करना होगा और सभी ग्रुप के मेंबर्स की लिस्ट आ जायेगी.
- @ लिखते ही उन ग्रुप के उन मेंबर्स के नंबर भी आ जाते हैं जिनके नाम ग्रुप में सेव नहीं होते.
- यहां से लोगों को मैसेज में टैग भी कर सकते है.
- इससे यह पता चल जाता है की यह मैसेज किसके लिए आया हैं.
- आपको बता दें लिस्ट में दिख रहे जिन नामों को आप सिलेक्ट करेगे वह ब्लू कलर से हाईलाइट करेगा.
- इसका उपयोग करने वाले मेंबर्स एक ही मैसेज में टैग कर सकते हैं.
- हालांकि मैसेज सेंड करने के बाद नाम पर टैप करके तुरंत उसकी प्रोफाइल पर जा सकते हैं.
- किसी को टैग करने पर उसका नाम सभी मेबर्स को उसी नाम से दिखेगा जो उसने फोनबुक में सेव करके रखा हैं.
यह भी पढ़ें :जानिए कपूर से होने वाले फायदे:
यह भी पढ़ें:जानिए क्यों बच्चो को नहीं देना चाहिए स्मार्टफोन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें