हम आपको बता दें कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस व अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है। ये दोनों ही दिन धन संबंधी उपाय करने के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त है। इस बार धनतेरस 28 अक्टूबर, शुक्रवार तथा दीपावली 30 अक्टूबर, रविवार को है। धनतेरस के दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेरदेव तथा दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है।
जानिए इस दीपावली में धन लाभ के उपाए:
- हम आपको बता दें ऐसा माना जाता है कि धनतेरस व दीपावली के दिन किया गया दान,
- हवन, पूजन व उपायों का फल अक्षय (संपूर्ण) होता है.
- तंत्र शास्त्र के द्वारा कहा गया है कि, अगर इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं.
- विशेष वस्तुओं को घर में रखा जाए तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- उपाय करने वाले को मालामाल भी कर सकती हैं.
- धनतेरस या दीपावली की शाम को मां लक्ष्मीजी की पूजा विधि-विधान से करें.
- व मां लक्ष्मी के चरणों में सात लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखें.
- आधी रात बीतने के बाद इन कौड़ियों को घर के किसी कोने में गाड़ दें इससे जल्द ही आर्थिक उन्नति होने के योग बनेंगे
- धन लाभ चाहने वाले लोगों के लिए कुबेर यंत्र अत्यंत सफलतादायक है.
- धनतेरस या दीपावली के दिन बिल्व-वृक्ष के नीचे बैठकर इस यंत्र को सामने रखकर .
- कुबेर मंत्र का शुद्धता पूर्वक जाप करने से यंत्र सिद्ध होता है.
- तथा यंत्र सिद्ध होने के पश्चात इसे गल्ले या तिजोरी में स्थापित किया जाता है.
- इसके स्थापना के पश्चात् दरिद्रता का नाश होकर, प्रचुर धन व यश की प्राप्ति होती है.
- धनतेरस या दीपावली पर महालक्ष्मी यंत्र का पूजन कर विधि-विधान पूर्वक इसकी स्थापना करें.
- पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें.
- पूजन के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें इस उपाय से बरकत बढ़ती है.
दिवाली के दिन जाए लक्ष्मी मंदिर :
- धनतेरस या दीपावली की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाएं.
- मां लक्ष्मी को कमल के फूल अर्पित करें और सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.
- मां लक्ष्मी से धन संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना करें.
- धनतेरस या दीपावली को विधि-विधान से पूजा के बाद.
- चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को घर के पूजा स्थल पर रखना चाहिए.
- इसके बाद हर रोज इनकी पूजा करने से घर में कभी धन की कमी नहीं होती तथा घर में सुख-शांति भी बनी रहती है.
- श्रीकनकधारा धन प्राप्ति व दरिद्रता दूर करने के लिए अचूक यंत्र है इसकी पूजा से हर मनचाहा काम हो जाता है.
- यह यंत्र अष्टसिद्धि व नवनिधियों को देने वाला है इसका पूजन व स्थापना भी धनतेरस या दीपावली के दिन करें.
- धनतेरस या दीपावली की रात को शुद्धता के साथ स्नान कर पीली धोती धारण करें.
- पूजा स्थल पर उत्तर की ओर मुंह करके बैठ जाएं अब अपने सामने सिद्ध लक्ष्मी यंत्र को स्थापित करें.
- जो विष्णु मंत्र से सिद्ध हो और स्फटिक माला से नीचे लिखे मंत्र का 21 माला जाप करें.
- मंत्र जाप के बीच उठे नहीं, चाहे घुंघरुओं की आवाज सुनाई दे या साक्षात लक्ष्मी ही दिखाई देंगी .
यह भी पढ़ें :क्या आपने कभी सोचा है क्यों खरीदते हैं धनतेरस पर सोना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें