इक्कीसवी सदी में आ जाने के बाद भी हमारे देश में अभी भी कई ऐसे जगहें हैं जहाँ पर लोग बीते समय में जी रहे हैं। आज हम आपको राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मौजूद एक प्रथा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानकार किसी को यकीन नहीं होगा। यहाँ की कुछ तस्वीरें भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा।
तस्वीरें हो रही वायरल :
- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बंकाया देवी का मंदिर है जिसकी प्रसिद्धि आस पास के क्षेत्रो में बहुत ज्यादा है।
- जब यहाँ के क्रियाकलापों के बारे में आपको पता चलेगा तो आपका सिर शर्म से झुक जाएगा।
- यहाँ पर भूत भगाए जाने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जाते है।
- इसके तहत यहाँ पर गाँव की महिलाओं को लाया जाता है और इन्हें मर्द का जूता देकर कुंड में उतार देते है।
- इनसे उस जूते में पानी भरके पीने को कहा जाता है और जो महिला ऐसा न करे उसकी फिर शामत है।
- इसके बाद उन्हें उसी जूते से ही मारकर के ही गाँव में भगाया जाता है।
- उन्हें देखकर के आस पास के लोग बच्चे बूढ़े सब हँसते है।
- स्थानीय प्रशासन भी इस कुप्रथा पर मूकदर्शक बना सब कुछ देखता रहता है।
- ये लोगो की आस्था से जुड़ी है और आस्था इस मुल्क में किसी भी क़ानून लॉजिक और विज्ञान से बड़ी ही रही है। भीलवाड़ा के मंदिर की आस-पास के गाँवो में बड़ी ख्याति है।