हर बार की तरह इस बार भी आपने पटाखे से धूम मचाने की पूरी तैयारी कर ली होगी, पर आपकी यह मौज-मस्ती जानवरों को परेशान कर सकती हैं। रोशनी के इस खूबसूरत पर्व को मनाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का ख्याल रखें और सुनिश्चित करें कि जानवरों को भी कोई परेशानी न हो।

बरतें सावधानियां :

  • हर साल सड़क पर रहने वाले जानवरों को पटाखों के कारण परेशानी झेलनी पड़ती हैं.
  • दरअसल पालतू जानवरों में सुनने की क्षमता ज्यादा होती है.
  • इस कारण यें जानवर पटाखे के शोर- शराबे व जलने से बचने के लिए इधर उधर भागते हैं.
  • जिसके कारण इन जानवरों की गाड़ियों से टकराने की घटना भी सामने आती है.
  • जानवरों की इन परेशानियों को कम करने के लिए पशु चिकित्सक आई. एस. सिद्दीकी ने कुछ सुझाव दिए हैं.
  • ‘तेज रोशनी, ध्वनि और पटाखे पशुओं में डर पैदा करते हैं.
  • ऐसे में किसी भी पशुआश्रय स्थल या चिडिय़ाघर के पास पटाखे दगाने से बचें.
  • अगर आपका जानवर इन शोर शराबे से परेशान है तो उन्हें मारे मत बल्कि प्यार से समझाये.
  • घर के खिड़कीदरवाजे बंद रखें ताकि इनके कानों तक आवाज कम से कम पहुंचे.
  • अगर वो स्ट्रेस में हो तो उनके पसंद के खिलौने या काम से ध्यान भटकाने की कोशिश करें.
  • शाम होने से पहले ही पालतू जानवर को घुमा लाएं ताकि शोर-शराबे में उन्हें न ले जाना पड़े.
  • साथ ही इन्हें पहले ही खाना और पानी दे दें वरना भूख या प्यास से यें चिड़चिड़े हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :दिवाली पर मिठाइयाँ खरीदने से पहले आप हो जाइए सावधान!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें