हम आपको बता दें त्योहारी सीजन चल रहा है फैशन के बदलते तौर पर हर कोई एक अलग लुक में दिखना चाहता है इसके लिए युवा नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। इन दिनों युवा में टैटू बनवाने का शौक काफी बढ़ा है। आजकल बाजार में डिजाइनर टैटू बनवाने का क्रेज है, जो कि परमानेंट व टेम्परेरी दोनों तरह के बनाये जा सकते हैं।

 

जानिए क्या है ख़ास बातें :

  • हम आपको बता दें इन दिनों युवा में टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है.
  • कोई भगवान की फोटो, तो कोई अपने अभिभावक का नाम, तो कोई अपने पैशन को टैटू में बनवा रहा  हैं.
  • इन दिनों परमानेंट टैटू को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं टैटू बनवाने के लिए लोग लाखों रुपए तक खर्च कर रहे हैं.
  • इस टेम्परेरी टैटू में देशभक्ति व त्योहारों के समय युवा बनवाते हैं.
  • इस बात पर ध्यान दें की कलाकार फ्रेश निडिल का प्रयोग कर रहा है या नहीं.
  • टैटू बनाने वाले इंक अच्छे ब्रांड का होना चाहिए.

 टैटू बनवाने से होने वाले नुकसान :

  • आजकल लगभग हर कोई टैटू बनवा रहा है, लेकिन टैटू बनवाने से कई तरह की समस्या भी हो जाती हैं.
  • त्वचा में लालिमा, मवाद, सूजन जैसी कई तरह की परेशानियां सामने आ सकती हैं.
  • हम आपको बता दें इसके अलावा कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमण भी आपको इनसे हो सकते हैं.
  •  परमानेंट टैटू के दर्द से बचने के लिए कई लोग नकली टैटू का सहारा लेते हैं,.
  •  लेकिन ऐसा न करें इससे आपको और भी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • टैटू बनवाने से सोराइसिस नाम की बीमारी होने का डर रहता है.
  • एक इंसान पर इस्तेमाल की गई सुई का दूसरे इंसान पर इस्तेमाल करने से त्वचा से संबंधित रोग,.
  • एचआईवी और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा रहता है टैटू बनवाने से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.
  • आपको जानकारी के लिए बता दें कि टैटू बनवाने से पहले लोगों को हेपेटाइटिस बी का टीका लगवा लेना चाहिए.
  • इसके अलावा आपको किसी स्पेशलिस्ट से ही टैटू बनवाना चाहिए जो इस कला में माहिर हो.
  • स्पेशलिस्ट उपकरण और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं.
  • जिस जगह पर टैटू बनवाएं वहां पर रोजाना एंटीबायोटिक क्रीम जरूर लगाते हैं.

यह भी पढ़ें:जानिए चाइनीज इडली बनाने की टिप्स!

यह भी पढ़ें :क्या आप भी अपने फोन को पास रखकर सोते हैं? तो जानिए क्या है खतरा!

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें