उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई की अपील को ख़ारिज किया और दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करने के लिए तीन सदस्यों को भेजने की आदेश में कोई बदलाव नहीं किया। बता दें कि बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय से अपील की थी कि कोर्ट अपने फैसले में संशोधन करे और दुबई में आईसीसी की होने वाली बैठक में तीन के जगह केवल एक ही नाम तय किया जाए।
अदालत ने तय किए थे तीन नाम-
- दुबई में होने वाल आईसीसी की बैठक के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन नाम जारी किए थे।
- इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने विक्रम लिमये, अमिताभ चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी का नाम प्रस्तावित किया था।
- बीसीसीआई के अनुसार तीन व्यक्तियों का आईसीसी की बैठक में शामिल होने का कोई औचित्य नहीं है।
- बीसीसीआई के अनुसार इसके लिए एक ही प्रतिनिधि काफी है।
- लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कोई संशोधन करने से मना कर दिया।
- बता दें कि दो से पांच फरवरी के बीच दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक का आयोजन होना है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पहली बार आमने सामने होंगे भारत-इंग्लैंड
यह भी पढ़ें: ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्व कप 2017: भारत ने वेस्टइंडीज को दी 142 रनों से मात