बृहस्पतिवार का दिन मतलब कि भगवान विष्णु का दिन, बहुत सारे लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा होती है। मान्यता है कि गुरुवार के दिन श्रद्धाभाव से व्रत करने वाले लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही उसका गुरु दोष भी दूर होता है, लेकिन कई काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करने से दुर्भाग्य आता है। हम आपको बताते हैं कि गुरुवार के व्रत जातकों को इस दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए।
व्रत जातक बृहस्पतिवार को नहीं करें ये काम :
- अगर आप बृहस्पतिवार का व्रत करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों का ख्याल रखें।
- आप इस बात ध्यान रखें कि इस दिन न तो दाढ़ी बनवाएं और ना ही बाल-नाखून इत्यादि कटवाएं।
- इस दिन कपड़े और बाल न धोएं तो ज्यादा उचित रहेगा।
- साथ ही गुरुवार को घर को को धुलना या पोछा नहीं लगाना चाहिए।
- घर से कबाड़ बाहर निकालना भी इस दिन वर्जित माना जाता है
व्रत से सेहत में सुधार, समृद्धि आपके द्वार :
- पुरोहितों के अनुसार बृहस्पतिवार का व्रत करने वाले जातकों को जीवन में कई लाभ महसूस होता है।
- व्रत करने वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
- साथ ही उनकी सेहत भी अच्छी रहती है।
- ऐसे लोगों को समाज में सम्मान मिलता है और नाते-रिश्तेदारों से भी अच्छे संबंध बने रहते हैं।