आजकल महिलाएं हो या आदमी हर कोई अपने शरीर के अनचाहे बालों से परेशान है. लोग अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग कई तरह ट्रीटमेंट कराते है. उसके बाद भी लोगों को अपने अनचाहे बालों से छुटकारा नही मिलता है. आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे ही तरीके जिसे अपनाकर आप भी अपने शरीर के अनचाहे बालों से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकते है.
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के तरीके :
- आप थोड़ा सा समय निकलकर सबसे पहले एक चम्मच ओटमील पेस्ट ले.
- उसके बाद दो चम्मच शहद ले और दो चम्मच नीबू का रस ले.
- इन सभी चीजों का एक मिश्रण बना ले.
- उसके बाद इस मिश्रण को शरीर के उस हिस्से पर लगाये जहां के आप बाल हटाना चाहते है.
- इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर पंद्रह मिनट तक लगा रहने दे.
- पंद्रह मिनट बाद इससे हलके गुनगुने पानी से चेहरे को धो ले.
- चेहरे धोने के बाद साफ़ कपड़े से पोछ ले, फिर चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाये.
- अगर आप इस ट्रिक को हफ्ते में तीन से चार बार अपनाते है.
- एक महीने के अन्दर आपके अनचाहे बाल आना बंद हो जायेंगे.
यह भी पढ़ें : ख़ूबसूरती निखारने में इस तरह मददगार है करी पत्ता!