विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक खास अंदाज में मैदान पर उतरे हैं. सभी खिलाडियों ने अपनी-अपनी माँ के नाम को रोशन किया हैं. इसी कड़ी में सभी खिलाड़ी ने भी अपनी मां के नाम की जर्सी पहन कर उन्हें सम्मान दिया .
सरनेम की जगह माँ का नाम-
- वैसे तो खिलाड़ी की जर्सी पर उसका सरनेम लिखा होता है.
- पर इस मैच में खिलाडियों ने अपनी जर्सी के पीछे आपनी मा का नाम लिखा है.
- क्रिकेटर्स के करियर में मां के योगदान के मद्देनजर जर्सी पर मां का नाम लिखवाया है.
- बीसीसीआई के इस ऐतिहासिक फैसले ने दुनिया के उन तमाम लोगों को एक सबक सिखाने का प्रयास किया है, जो नारी विरोध में हमेशा अपने स्वर मुखर करते रहे हैं.
‘स्टार’ की है मुहिम-
- टीम इंडिया की मुख्स प्रायोजक ‘स्टार’ की इस मुहिम की पूरे देश में जमकर वाहवाही हुई थी.
- लोगों ने इस मुहिम को खूब सराहा.
- इस वन-डे सीरीज के दौरान क्रिकेटर्स मां की जर्सी को पहने हुए विज्ञापन करते नजर आ रहे थे.
- इसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे शामिल थे.
- इस मुहिम के चलते धोनी की जर्सी के पीछे देवकी, कोहली की जर्सी के पीछ सरोज और रहाणे की जर्सी के पीछे सुजाता लिखा था.
- ये नाम इन तीनों खिलाड़ियों की माताओं के नाम हैं.