बहुत कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं जो बहद कम उम्र में नाम और शोहरत हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं इरफान पठान जिन्होंने बेहद कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. लेकिन बहुत कम समय में चमक बिखेरकर ओझल भी हो गए.
यूं हुई शुरूआत-
- इरफान पठान ने सबका ध्यान अपनी तरफ उस वक्त खींचा जब अंडर-19 क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 9 विकेट हासिल किए.
- इसके बाद इरफान को राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई.
- इरफान का पहला दौरा ऑस्ट्रेलिया का था.
- इरफ़ान ने अपना पहला वन-डे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में खेला था.
- साल 2006 तक पठान राष्ट्रीय टीम का नियमित हिस्सा रहे.
- कराची टेस्ट में इराफन ने पहले ओवर की आखिरी तीन गेंदों में तीन विकेट लेकर धमाका कर दिया.
- यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले ओवर में ली गई इकलौती हैट्रिक है.
- इरफान ने साल 2008 में 24 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट खेला था.
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह साल 2012 में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.
- स्विंग गेंदबाजी के कारण उन्हें स्विंग का सुलतान कहा जाता था
क्रिकेट का सफ़र-
- इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट खेले और 32.26 की औसत से 100 विकेट हासिल किए.
- बल्लेबाजी में 31.57 की औसत से 1105 रन भी बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल है.
- इरफान ने भारत के लिए 120 वनडे मैच खेले जिसमें 23.39 की औसत से 1544 रन बनाए.
- इस दौरान इरफान ने 5 अर्धशतक भी बनाए.
- वहीं गेंदबाजी में 120 नडे में 29.72 की औसत से 172 विकेट भी हासिल किए.
- भारत की तरफ से 24 टी-20 मैच में इरफान ने 28 विकेट हासिल किए और 172 रन भी बनाए.
- इरफान 2007 के टी-20 विश्वकप का हिस्सा थे.
- अपने भाई यूसुफ के साथ वह विश्वकप के फाइनल में खेले थे.
- ऐसा करने वाली भाइयों की यह पहली जोड़ी थी.
रिकार्ड्स-
- इरफ़ान पठान के पास डबल-1000 रन और सबसे कम समय में एकदिवसीय 100 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड है.
- पठान अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय सबसे ज्यादा तेज़ खिलाड़ी है जिन्होंने 59 मैचों में 100 विकेट चटकाए.
निजी ज़िन्दगी-
- पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बरोदारा में हुआ था.
- इरफान का निकाह फरवरी, 2016 में सऊदी अरब में हुआ था.
- उनकी बेगम सफा बेग उनसे 10 साल छोटी हैं.
- इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने मिल कर क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पठानस शुरू किया.
- इस समय पठान इसी अकादमी में व्यस्त है.