इंटरनेट हमारी दुनिया का एक बहुत ही अहम हिस्सा बन गया है. जिसके बिना कोई भी नही रह सकता. आज के समय में इंटरनेट का सभी यूज़ करते हैं. कोई भी इसके अभाव में नही है. इंटरनेट के जरिये ही लोग दुनिया के हर कोने से जुड़े हुएं हैं. इंटरनेट की वजह से ही लोग देश और विदेश के लोगों से संपर्क कर पातें हैं और दुनिया के रहस्यों की जानकारी प्राप्त कर पातें हैं.तो आईये इंटरनेट की कुछ दिलचस्प बातों से पर्दा उठातें हैं.
जानिए : इंटरनेट की कुछ दिलचस्प बातें
- आपको शायद यह जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में रोजाना 182.9 अरब ईमेल भेजे जाते हैं.
- 46 साल पहले हमारी इंटरनेट व संचार की दुनिया पूरी तरह से बदल गयी थीं.
- तब ARPANET के जरिये ‘LO’ संदेश के साथ पहला ईमेल भेजा गया था.
- ईमेल में Login की जगह ‘LO’ लिखा गया था क्योंकि कंप्यूटर क्रैश हो गए थे.
- ईमेल से बात करने वाले कंप्यूटर UCLA,SRI इंटरनेशनल,UC सैंटा बारबरा और यूटाह यूनिवर्सिटी में रखे गए थे.
- इसमें @ ईमेल भेजने का वक्त रात 10.30 बजे का था.
- ईमेल भेजने के लिए ARPANET या एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया था.
- यही बाद में इंटरनेट का आधार बना और हमारी संचार की दुनिया बदल गई.
- इंटरनेट का वज़न सिर्फ एक स्ट्रॉबेरी के बराबर है.
- फिजिसिस्ट रसेल सेट्ज के आधार पर डाटा इन मोशन मूविंग इलेक्ट्रॉन का अगर वजन नापा जायेगा.
- तो वह करीब 50 ग्राम के आस पास होगा.
यह भी पढ़े :ट्विटर ने किया यह बड़ा एलान : ‘वाइन’ एप होगा बंद!
यह भी पढ़े :इस दिवाली 28 हजार का OnePlus3 स्मार्टफोन सिर्फ 1 रुपये में !