Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

PHOTOS : महिलाओं के भोगी ये टॉप 6 ढोंगी योगी, तस्वीरों से मचा हड़कंप

top 6 hypocritical baba got stuck obscene charge news

एक के बाद एक फर्जी बाबाओं पर बलात्कार का आरोप साबित होने के बाद फर्जी बाबाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है. ढोंगी बाबाओं के चंगुल से बचने के लिए देश भर में लोगों को सलाह दी जा रही है. वहीँ ऐसे बाबाओं को सबक सिखाने की बात भी कही जा रही है. बता दें कि अभी हाल में ही आसाराम बापू पर नाबालिग केस में जोधपुर कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया गया है। मामले पर फैसला सुनाते हुए जज ने आसाराम सहित सभी को दोषी करार दिया है, लेकिन आसाराम ही इन बाबाओं के भी काले कारनामे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे.

1 – वीरेंद्र देव दीक्षित:

आश्रम की आड़ में अपनी अश्लीलता की दुकान चलाने वाले दिल्ली के इस इस बलात्कारी बाबा ने अपनी अश्लीलता और काली करतूत से राम रहीम और आसाराम का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. राजधानी दिल्ली के बीचों बीच रहसी ईलाके में इस बाबा ने आश्रम की आड़ में अपनी काली दुनिया बसा रखी थी और यहाँ भोली भाली लड़कियों का यौन शोषण करता था.

इसकी इस काली दुनिया में जो भी लड़की जाती थी वो वहां से कभी वापस नहीं आती थी. बता दें कि यही नहीं इस पापी बाबा  की करतूत का ये बस नमूना भर है. इस बाबा को लेकर जो चौकाने वाले खुलासे हुए हैं उसे सुनकर आपने रोंगटे खड़े हो जायेंगे.

 

वीरेंद्र देव दीक्षित
वीरेंद्र देव दीक्षित

 

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद अब कानून के शिकंजे में एक और पापी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित जल्द फसने वाला है. इस पापी बाबा ने राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के नाम से आश्रम बना रखा है.

जहाँ हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की टीम ने आध्यात्मिक आश्रम में छापेमारी की थी. जिसमे इस टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 40 से ज्यादा लड़कियों को इस बाबा की काली दुनिया से आजाद कराया था. छुड़ाई गई इन लड़कियों में आधे से ज्यादा नाबालिग हैं.

रोज 10 का करता था बलात्कार:

आपको बता दें कि पापी बाबा वीरेन्द्र देव का ये काला आश्रम चार मंजिल का था. जिसमे हर एक मंजिल पर अलग-अलग उम्र की लड़कियों रखा जाता था. यही नहीं वहां लड़कियों की उम्र के हिसाब से उनके लिए काम तय किए जाते थे. वहीँ बताया जा रहा है कि इस पापी बाबा वीरेंद्र देव ने अपना ठिकाना घर की तीसरी मंजिल पर बना रखा था.

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंजिल पर 25 से लेकर 28 साल की लड़कियों को ही रखा जा रहा था. ये बलात्कारी बाबा वीरेंद्र दीक्षित इन भोली भाली लड़कियों को यहाँ अपनी हवस का शिकार बनाता था. वह यहाँ लड़कियों से मालिश करवाता था और हर दिन कम 10 लड़कियों के साथ दुष्कर्म करता था.

 

शारीरिक संबंध बनाएंगी तो होंगी पवित्र:

यहाँ से आजाद हुई कई लड़कियों ने इस बलात्कारी बाबा वीरेंद्र देव को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किये हैं. लड़कियों के मुताबिक ये बलात्कारी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित खुद को कृष्ण और शिव बताता था. बताया जा रहा है कि ये बाबा लड़कियों से खिद को शिव बताता था. इस पापी बाबा का कहना था कि जो लड़की उनसे शारीरिक संबंध बनाएंगी वह पार्वती बन जाएंगी. वहीँ उसे मोक्ष की भी प्राप्ति होगी.

खुद को देवी बताने वाली राधे मां की मुश्किलें बढ़ गई है. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को राधे माँ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने राधे मां के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ याचिका दर्ज की थी. जिस पर हाईकोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज न करने को लेकर पुलिस को फटकार लगाई.

2 – परमानंद बाबा:

आपको बता दें की यूपी के बाराबंकी जिले के ये रमाशंकर तिवारी उर्फ़ परमानंद बाबा किसी से कम नहीं हैं. पाखंड और ढोंग की विरासत खड़ा करने वाले इस बाबा को महिलाओं के साथ रंगललियाँ मानते हुए पकड़ा गया था.

 

dhongi baba parmanand

 

लाल कपडे बांध करता था गंदा काम:

बता दें की यूपी के बाराबंकी जिले के ये रमाशंकर तिवारी उर्फ़ परमानंद बाबा किसी से कम नहीं हैं. पाखंड और ढोंग की विरासत खड़ा करने वाले इस बाबा को महिलाओं के साथ रंगललियाँ मानते हुए पकड़ा गया था.

खबरों के मुताबिक यह बाबा खुद पीला कपडा पहना रहा था. वहीँ संतान सुख के लिए ये बाबा महिलाओं को वस्त्रहीन करता था. यही नहीं वह महिलाओं के कमर में लाल कपड़ा बंधता था.

 

farzi_baba parmanand

 

बता दें कि ये सब करने के बाद ये ढोंगी बाबा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. वहां के लोगों के मुताबिक इस बाबा के टोटके के झांसे में आकर महिलाएं इससे शारीरिक संबंध बना लेती थी, लेकिन एक दिन इस बाबा की अश्लील हरकतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद से ये ढोंगी बाबा छिप गया था, लेकिन बाद में ये पुलिस के हाथ लग ही गया था.

3 – संत भीमानंद महराज:

बता दें कि यूपी के चित्रकूट के रहने वाला ये ढोंगी बाबा संत भीमानंद महराज के नाम से अपनी ढोंग की दूकान चलाता है. जी हां ये कामभोगी बाबा प्रवचन की आड़ में सेक्स रैकेट चलाता था. इस ढोंगी बाबा ने अपने अश्लील धंधों से खूब पैसा कमाया है.

आपको बता दें कि दक्षिण भारत के नित्यानंद स्वामी भी कामभोगी बाबाओं की लिस्ट में आता है. जी हां ये बाबा साल 2010 में सेक्स सीडी वायरल होने से आरोपों में घिरा हुआ था.

 

swami-nithyananda-scandal

 

बता दें कि इस सीडी में ये पाखंडी बाबा शारीरिक संबंध बनाता हुआ नजर आ रहा था, हालाँकि एक रिपोर्ट के जरिये दावा किया गया था कि सीडी नकली है. वहीँ यह भी दावा किया गया कि इस ढोंगी बाबा को बदनाम करने की साजिश हुई है.

4 – फलाहारी बाबा का सामने सच:

आपको बता दें कि अलवर के फलाहारी बाबा काले कारनामों में राम रहीम से जरा भी कम नहीं है. ये फलाहारी बाबा इसी साल रेप केस में पकड़ा गया है. किसी ने कभी सोचा नहीं होगा कि ये फलाहारी बाबा आस्था के नाम पर ऐसा काम भी कर सकता है.

बता दें कि अपने ही अनुयायी की बेटी को इस बाबा ने अपने हवस का शिकार बनाया. 21 साल की एक लॉ स्टूडेंट के साथ रेप करने के आरोप में इस बाबा को पकड़ा गया है. इस बाबा ने इसे अपना शिकार उस समय बनाया, जब ये स्टूडेंट लड़की अपनी पहली कमाई बाबा के आश्रम में देने गई थी.

5 – स्वामी ओम:

भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आने वाले  स्वामी ओम ने लोगों के सामने धर्म और आस्था एक फेक चेहरा बना रखा था और 2017 में उनके जब एक के बाद एक अश्लील वीडियो सामने आने शुरू हुए, तो इनकी अश्लीलता की सच्चाई लोगों के सामने आने लगी थी और इनका नकाब इनके चेहरे से उतर गया था, लेकिन खुद को बाबा बताने वाले स्वामी ओम के साथ अभी भी कुछ लोग जुड़े हुए हैं.

 

swami om

स्वामी ओम को इसी के चलते किसी कार्यक्रम में मारा भी गया था. इस बाबा ने अपनी अश्लील हरकतों से धार्मिक भावनाओं को कई बार आहत किया था और इसी के चलते इस पर कई सारे केस भी चल रहे हैं.

आपको बता दें कि बिग बॉस के चलते  इस बाबा का काला चेहरा लोगों के सामने आया था. इसने अपनी हरकतों से इस शो का नाम खराब करना शुरू कर दिया था. जिससे इसे शो से निकाल दिया गया था.

6 – बाबा राम रहीम (खुलासा फेक बाबा 2017):

आपको बता दें कि इस साल का सबसे बड़ा खुलासा बलात्कारी बाबा राम रहीम को लेकर हुआ था. राम रहीम की एक के बाद एक काली करतूत जब सामने आने लगी तो लोगों के होश उड़ गए थे. वहीँ चमत्कारी गुफा और पिता जी की माफी वाला मामला के साथ साथ पापा की परी हनिप्रीत की कहानी तो जगजाहिर है.

बाबा राम रहीम

 

इस बलात्कारी बाबा की सच्चाई जब लड़कियों ने बताई, तो मनो जैसे उनका ये दर्द खुद को महसूस हो रहा हो. धर्म और आस्था की आड़ में इस बाबा ने ना जाने कितनी महिलाओं की बलि चढ़ा डाली. पीड़ित महिलाओं की जुवान से निकला उनका हर दर्द सच में कोई अपने लफ्जों में कभी बयां कर सकता है.

गुप्त सुरंग का खुलासा हुआ था:

डेरा के सर्च ऑपरेशन में राम रहीम के गुफा में खुदाई के दौरान एक गुप्त सुरंग का खुलासा हुआ था. गुफा का यह गुप्त रास्ता सीधे गर्ल्‍स हॉस्‍टल और साध्‍वी के कमरे में खुलता था. पांच सदस्यों के दल राम रहीम के गुफा में रेस्क्यू किया था. जिसमे एक के बाद एक राम रहीम के खुलासे होते चले जा रहे थे.

आपको बता दें कि महंगे झूमर और महंगी कुर्सियों से घिरा बाबा का ये अश्लील ठिकाना इसकी अश्लील हरकतों का अड्डा बना हुआ था. वह इसी गुफा में बेवस और बेचारी साध्वियों को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था. वहीँ अंदर बेवस और जुर्म को सहते हुए कई साध्वी इंसाफ को तरस रही थी. सालों से ये गुफा लोगों के लिए एक रहस्य ही बनी हुई थी., लेकिन आखिरकार इसका खेल खत्म ही हो गया. आज इस बलात्कारी बाबा के जुर्म की दूकान पर ताला ही नहीं, बल्कि इसे भी सलाखों के पीछे डाल दिया गया है.

आपको बता दें की बलात्कारी बाबा राम रहीम का कला सच सामने आने के बाद भी अभी कई लोग ऐसे हैं जो डेरा कारोबार से जुड़े हुए हैं और डेरा के सच्चे भक्त हैं. समझ नहीं आता न जाने कितनी ही लड़कियों के बयान आ चुके हैं फिर भी लोगों को राम रहीम और डेरा के बाकी लोगों पर भरोसा है.

 

 ढूँढो तो जाने: इस तस्वीर में छिपे हैं 2 राज, नहीं खोज पाएंगे आप!

Related posts

कोहली के आने के बाद टीम के नए कोच पर होगा फैसला: सौरव गांगुली

Namita
7 years ago

इस दिवाली 28 हजार का OnePlus3 स्मार्टफोन सिर्फ 1 रुपये में !

Mohammad Zahid
8 years ago

जन्‍मदिन विशेष: आजाद ने गुलाम भारत में बहायी थी आजादी की लहर

Ishaat zaidi
8 years ago
Exit mobile version