[nextpage title=”Tragic Patalpani Accident In Indore” ]
बरसात का यह मौसम जहां एक तरफ सभी के लिए राहत का एहसास लेकर आता है, वहीँ दूसरी तरफ यह मौसम कहर भी बरपाता है। हाल ही देश के उत्तरी इलाकों में बारिश की वजह से हुई तबाही इसका ताजा-तरीन उदहारण है। इस मौसम में कभी प्रकृति कहर बरसाती है तो कभी लोगों की गलतियों की वजह से उनकी जान जोखिम में पड़ जाती है। बारिश के इस मौसम में एक छोटी सी गलती की वजह से किसी की भी जान आफत में आ सकती है।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Tragic Patalpani Accident In Indore” ]
इस वीडियो में वर्ष 2011 में इंदौर के पर्यटन स्थल पातालपानी में हुई दुर्घटना को दिखाया गया है। बरसात के इस मौसम में एक छोटी सी लापरवाही की वजह से कितना बड़ा हादसा हो सकता है, इस वीडियो को देखकर आसानी से यह बात समझी जा सकती है। पातालपानी पिकनिक मनाने गये कुछ लोग उस समय पानी में बह गए, जब अचानक से झरने का जल स्तर बढ़ गया। उन्होंने पानी के बहाव में काफी देर तक टिके रहने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव और तेज होता गया और वे सभी झरने की ओर बहने लगे।
उनकी एक छोटी सी गलती की वजह से वहाँ एक बड़ा हादसा हो गया। पानी के स्तर और उसकी रफ़्तार को काम आंकने की गलती, उनमें से कई को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह एक सबक है उन सभी के लिए जो प्रकृति को अपने से कम आँकने की कोशिश करते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=M2MppXyJuKg
[/nextpage]