[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में हर कोई चाहता है कि उसके भगवान उससे हमेशा ही खुश रहें। इसी कारण भक्ति स्वरुप व्यक्ति उन्हें जल अर्पित करता है और बहुत से काम करता है। मगर क्या आप जानते है कि सूर्य को जल अर्पित करते समय सिर्फ एक चीज बर्तन में डालने से आपकी किस्मत चमक सकती है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
अलग-अलग है धारणाएँ :
- दुनिया भर में लोग सुबह उठकर सूर्य का दर्शन करने के साथ ही उसे जल अर्पित करते है।
- कुछ मानते है कि इससे जीवन अच्छा रहता है तो कुछ कहते है कि बरसो से चल रही मान्यताएं है।
- इसके अलावा कुछ कहते है कि इससे कुंडली का सूर्य गृह काफी मजबूत होता जाता है।
- जब भी हम कोई नया धंधा, व्यवसाय, बिजनेस शुरू करते है तो वो हमेशा ही सफल नहीं होता है।
- उसमें किसी न किसी कारण से कुछ बाधाएँ अवश्य आ ही जाती है।
- इसी करान उन बाधाओं से बचे रहने के लिए भी सूर्य की उपासना जरुरी है।
- तय मान्यता है कि सूर्या को जल देने से काम में आयी बाधा दूर हो जाएगी।
- मगर सूर्य को जल देते समय कुछ खास करने से वे ज्यादा खुश होते है।
- जल चढाने वाले बर्तन में लाल मिर्च के 21 दाने लेकर उसमें डाल दें।
- इसके बाद लगातार 21 दिन तक सूर्य भगवान की इसी तरह उपासना करते रहें।
- साथ ही जल अर्पित करते समय ॐ दुस्टा नमः मंत्र का भी लगातार जाप करते रहें।
- फिर इनके अलावा भगवान सूर्य से अपने जीवन में आयी हर बाधा को दूर करने के प्रार्थना करें।
- यदि ये उपाय आप 21 दिन तक कर ले गये तो आपके जीवन की बाधा का दूर होना निश्चित है।
- भगवान सूर्य की लोग दुनिया भर में अलग-अलग ढंग से पूजा करते है।
- लोग सुबह उठते ही पहले भगवान सूर्य को प्रणाम करते है और फिर कोई और काम करते है
[/nextpage]