मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्राइंफ मोटरसाइकिल लिमिटेड इंग्लैंड की दिग्गज मोटरसाइकिल कम्पनीज में से एक है। कंपनी ने साल 2015 में भारत में अपनी मोटरसाइकिल को लांच किया था। आज लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कंपनी ने अपनी एक बाइक रॉकेट III रोडस्टर का डिस्प्ले किया। जानें इसकी खूबियाँ:

Rocket III Roadster
Rocket III Roadster

इंजन:

  • इसमें लिक्विड कूल्ड, डीओएचसी, 3 सिलेंडर वाला इंजन लगा हुआ है।
  • जिसकी इंजन कैपेसिटी 2294सीसी की है।

फ्यूल सिस्टम:

  • मल्टीपॉइंट सीक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन ट्विन बटरफ्लाईज़ और प्राइमरी बटरफ्लाईज़ पर प्रोग्रेसिव लिंकेज के साथ।
Rocket III Roadster
Rocket III Roadster

गियरबॉक्स और फ्रेम:

  • बाइक में 5 इंजन गियर बॉक्स लगा हुआ है।
  • इसके अलावा ट्युब्यूलर स्टील ट्विन स्पाइन का फ्रेम लगा हुआ है।
  • साथ ही ट्विन साइडेड स्टील का स्विंगआर्म लगा हुआ है।

सस्पेंशन:

  • फ्रंट: कयाबा 43एमएम अपसाइड डाउन फोर्क्स, 120एमएम ट्रेवल।
  • रियर: कयाबा ब्लैक स्प्रिंग ट्विन शॉक्स 5 एडजस्टबल प्रीलोड के साथ, 105एमएम रियर व्हील ट्रेवल।
Rocket III Roadster
Rocket III Roadster

ब्रेक्स:

  • फ्रंट: ट्विन 320एमएम फ्लोटिंग डिस्क्स, निस्सिन 4-पिस्टन फिक्स्ड कैलीपर्स, एबीएस।
  • रियर: सिंगल 316एमएम डिस्क, ब्रेम्बो 2-पिस्टन फ्लोटिंग कैलीपर, एबीएस।
Rocket III Roadster
Rocket III Roadster

वजन:

  • इस गाड़ी का व्हीलबेस 1695एमएम है।
  • साथ ही इसमें 24 लीटर क्षमता का फ्यूलटैंक लगा हुआ है।
  • इस गाड़ी का वजन करीब 334 किग्रा है।
  • साथ ही यह गाड़ी 5750 आरपीएम के साथ 148पीएस की पॉवर और 2750 आरपीएम के साथ 221एनएम का टार्क जेनरेट करती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें