भारतीय पहलवान नरसिंह यादव की ओलंपिक में खेलने की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने भारत में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा उन्हें डोप प्रकरण में क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ खेल पंचाट में याचिका दायर की है।
वाडा ने पलटा फैसला :
- ओलंपिक में भारतीय दल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने बताया कि वाडा ने नरसिंह को दी गयी नाडा की क्लीनियरेंस चिट के खिलाफ खेल पंचाट (कैस) में याचिका दायर की है।
- अब नरसिंह के अपने मैच में खेलने पर अंतिम फैसला यह समिति ही करेगी।
- आपको बता दें कि नरसिंह को 19 अगस्त को अपना पहलवानी का मुकाबला खेलना है।
- अब अगर खेल पंचाट वाडा की अपील को मानता है तो नरसिंह पर चार साल का बैन लगाया सकता है।
ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय बैडमिन्टन खिलाड़ी सिंधु !
- गौरतलब है कि नरसिंह को डोप टेस्ट में प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरायड मेथेनडाइनोन के लिए पॉजीटिव पाया गया था।
- पूर्व विश्व चैम्पियनशिप नरसिंह ने कहा था कि वह एक साज़िश का शिकार हुए हैं।
- नरसिंह ने कहा था कि विरोधियों ने उनके खाने या पीने की चीज में प्रतिबंधित पदार्थ मिलाया था।
- भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी इस बयान पर नरसिंह का पूरा समर्थन किया था।
- हालांकि उस समय तो नरसिंह नाडा और डब्ल्यूएफआई के समर्थन से रियो जाने में सफल रहे थे।
- यदि वाडा की अपील को खेल पंचाट स्वीकार कर लेता है तो इस फैसले से उनका करियर खत्म भी हो सकता है।
कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच में बच्चों और दिव्यांग को मुफ्त में मिलेगा टिकट
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें