Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ट्राई करें धोती-पैंट का शानदार स्टाइलिश लुक

try this super stylish dhoti pants looks in festive seasons

try this super stylish dhoti pants looks in festive seasons

फैशन वर्ल्ड में वही स्टाइल लुक चल पता है जो थोड़ा हटकर होता है. उसके साथ ही जो हर किसी के मन को देखते ही भा जाये. किसी भी ड्रेस को पहनने का तरीका उसे हर चीज से अलग बनता है अब चाहे वो लुक देसी हो या नॉन-देसी. इसी लिस्ट में अब धोती भी आई है. देसी लुक में तो धोती जचती ही है अब ये कुछ नए लुक के साथ आई है जिसे पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी स्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं.

महिलायें कैसे दे इसे स्टाइलिश लुक?

महिलाएं अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए धोती-पैंट के साथ प्लेन टॉप यूज़ करें. सिंपल प्लेन टॉप के साथ धोती-पैंट बहुत ही क्लासी लुक देता है. कॉटन टॉप के साथ खादी फैब्रिक से बनी पैंट को पहन कर देखे. गर्मी के मौसम में ये आपको अच्छा लुक भी देगा और साथ ही आप कम्फर्ट मे भी रहेंगी. फ्यूज़न के इस दौर में आप क्रॉप टॉप, फ्लोरल टॉप के साथ भी धोती-पैंट को टीमअप कर सकती हैं. त्यौहार के वक़्त या छोटे मोटे फंक्शनस में भी हलके डिज़ाइनर टॉप के साथ आप धोती-पैंट का लुक ट्राई कर सकती हैं.

पुरुषों के लिए धोती का नया लुक:

पुरुष भी अपने लुक में चाहे वो वेस्टर्न हो या नॉन-वेस्टर्न हो, दोनों में धोती को ट्राई कर सकते हैं. बंद गले के कोट या फिर लम्बे कुर्ते के साथ धोती-पैंट देखते ही बनेगी. कोशिश करें की गर्मी के मौसम में अपने इस लुक के साथ कम से कम एक्स्सेरीस पहनें. आपका लुक और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए टैंक टॉप या स्ट्रैप टी-शर्ट के साथ भी धोती-पैंट पहन सकते हैं या फिर इसे शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते के साथ भी मैच कर सकते हैं. फेस्टिव सीज़न हो या पार्टी, इन सिंपल लेकिन सबसे अलग लुक्स को अपनाकर आप भी स्टाइलिश डूड बन सकते हैं.

शहद के सेवन से मिलेगा कई बिमारियों का इलाज़

Related posts

जानिए ब्लैक कॉफी पीने के लाभ!

Manisha Verma
9 years ago

चाहते हैं रिश्तों में मिठास तो इन चीजों को कभी न करें गिफ्ट!

Deepti Chaurasia
8 years ago

अक्षय कुमार का बंगला नहीं है राजमहल से कम !

Shashank
9 years ago
Exit mobile version