अपनी स्पिन गेदबाजी के दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताने वाले हरभजन सिंह आज अपना 36वां जन्‍मदिन बना रहें हैं। हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की तरफ से 103 टेस्‍ट मैचोंं में 417 विकेट और 236 वनडे मैचोंं में 269 विकेट हासिल किये हैंं।वो आजकल टीम इंडिया से बाहर चल रहे है लेकिन अब जब कुंंबले टीम के कोच बना दिये गये है तो ऐसी उम्‍मीद जताई जा रही है कि हरभजन सिंह के अच्‍छे दिन आने वाले है।

गौरतलब है कि अनिल कुंंबलेे और हरभजन सिंह ने साथ मिलकर कई मैचों में टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की है। इस स्पिन जोड़ी़ ने टीम को कई मैच जिताये है। अनिल कुंंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी़ का ही कमाल था कि भारतीय टीम ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी हरा दिया था। हरभजन सिंंह कपिल देव और कुंबले के बाद सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेदबाज है।

आपको बताते चले कि 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेल भज्जी टीम से बाहर हो गए थे जिसके उन्हें पिछले साल फिर से टीम में बुलाया गया। जिसके बाद हरभजन ने अपना आखरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने अच्छा प्रर्दशन किया उसके बावजूद वो टीम से एक बार फिर से बाहर हो गए।

हरभजन सिंह आईपीएल में भी अपनी गेदबाजी का जलवा बिखेरा है। टी-20 क्रिकेट में आईपीएल सीजन 9 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बहुत ही किफाईती गेंदबाजी की हरभजन ने 14 मैच में 92 रन देकर 9 विकेट झटके. उनकी गेंदबाज़ी की मदद से टीम ने इस सीज़न कई मैच जीते। फिलहाल हरभजन सिंह टीम इंडिया से बाहर चल रहे है उन्‍होने 2015 में हिन्‍दी फिल्‍मों की अभिनेत्री गीता बसरा से शादी कर ली है और वो अपनी पत्‍नी के साथ जिन्‍दगी का आन्‍नद ले रहे है।

इसे भी देखे-गांगुली के सवाल पर भड़के शास्त्री, कहा उनसे पूछो क्या दिक्कत है?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें