अब अपने मोबाइल को घर बैठे सिर्फ कुछ मिनटों में 3D होलोग्राम प्रोजेक्टर में बदला जा सकता है। इसके लिए बाहर से भी कोई सामान खरीदने की जरूरत नहीं है। सारी जरूरत का सामान घर पर ही मिल जायेगा। मोबाइल को 3D होलोग्राम प्रोजेक्टर में बदलने के लिए सिर्फ एक कटर, पेपर, पेन, स्केल और एक DVD कवर की जरूरत होती है। वीडियो देखिये और घर बैठे अपने सिर्फ कुछ ही मिनटों में मोबाइल को 3 होलोग्राम प्रोजेक्टर में बदलिए।
वीडियो: घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में मोबाइल को बनाए एक 3D प्रोजेक्टर
