अक्सर टीवी में बहू या बेटी का सीधा-साधा किरदार निभाने वाली अभिनेत्री को देखकर लोग यही समझ बैठते हैं कि वह असल जीवन में भी बिलकुल ऐसी ही रहती होगी। मगर ऐसा कभी नहीं होता है। असल जिंदगी में उनकी छवि उनके किरदार के बिलकुल उलट होती है। छोटे पर्दे की दुनिया से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति दोहरी जिंदगी जीता है। उसका असल जीवन अलग और पर्दे का जीवन अलग होता है। अक्सर सोशल मीडिया पर हमारे चहेते स्टार्स की फोटो वायरल होती है, जिससे हमें उनकी असल जीवन की सच्चाई के बारे में पता चलता है। आज हम आपको टीवी की एक ऐसी बहू की तस्वीरें दिखाएँगे जिन्हें देखकर किसी को यकीन नहीं होगा।
तस्वीरें हो रही वायरल :
टीवी अभिनेत्री त्रिधा चौधरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम का काफी शौक है।
https://www.instagram.com/p/BhA8i6LHYqF/?taken-by=tridhac
हाल ही में इन्होने इन्स्टाग्राम पर कुछ छुट्टियों की फोटो शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/Bg25x15HOwH/?taken-by=tridhac
इन फोटो में अभिनेत्री बिकनी में इतनी ज्यादा हॉट लग रही हैं कि देखकर आपकी निगाहें एक पल के लिए थम जाएँगी।
https://www.instagram.com/p/BgsoghAn7Nh/?taken-by=tridhac
त्रिधा चौधरी को घूमने का काफी शौक है और वह वैकेशन के लिए यूरोप जाती रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/BgiyCVEnwzJ/?taken-by=tridhac
ऐसे ही किसी वैकेशन की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/BgQ3_VnHnUP/?taken-by=tridhac
कुछ समय पहले त्रिधा चौधरी को विक्रम भट्ट की वेब सीरिज स्पॉटलाइट में देखा गया था।
https://www.instagram.com/p/BgLX_LVnOKA/?taken-by=tridhac
इसमें त्रिधा चौधरी ने अपने को-स्टार आरिफ जकारिया के साथ कई लिपलॉक और इंटिमेट सीन दिए थे।
https://www.instagram.com/p/Bf5UdkVHDUt/?taken-by=tridhac
बंगाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी कई बंगाली और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/BfNxC2FnJjO/?taken-by=tridhac
त्रिधा ने पर्दे पर 2013 में बंगाली फिल्म मिशार रोहोस्यो से डेब्यू किया था।
https://www.instagram.com/p/BcROwbVAeBk/?taken-by=tridhac