बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भला आज कौन नहीं जानता है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कई सारी हिट फिल्में दी हुई है। बॉलीवुड के सुपरस्टार में शामिल अक्षय कुमार का स्टारडम देखने वाला है। आज 50 साल का हो जाने के बाद भी अक्षय कुमार बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। लेकिन आज हम यहां अक्षय कुमार नहीं बल्कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना की बात कर रहे हैं। इन दिनों ट्विंकल खन्ना का दिल टीम इण्डिया के बल्लेबाज पर आया है जिसकी उन्होंने खुलकर तारीफ़ भी की है।

ट्विंकल को युवराज सिंह हैं पसंद :

  • पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

https://www.instagram.com/p/Bk2eYiEAAiC/?taken-by=twinklerkhanna

  • ट्विंकल ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में हर सुपरस्टार के साथ काम किया हुआ है।

https://www.instagram.com/p/Bkf3I9agrkH/?taken-by=twinklerkhanna

  • लाखों दिलों पर अपनी खूबसूरती से राज करने वाली ट्विंकल खन्ना का दिल मशहूर क्रिकेटर पर आ गया है।

https://www.instagram.com/p/BkSPYEXARUu/?taken-by=twinklerkhanna

  • मशहूर डिजायनर ट्वींकल खन्ना के दिल पर आजकल युवराज सिंह राज कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BjwmnX4g9HZ/?taken-by=twinklerkhanna

  • युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी है।

twinkle khanna

  • भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह शादीशुदा है फिर भी लाखों लड़कियां इनकी दीवानी है।

https://www.instagram.com/p/BiiyLNeAa6f/?taken-by=twinklerkhanna

  • ट्वींकल खन्ना भी इस सूची में शामिल हो गयी जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया।

https://www.instagram.com/p/BhyN5UQgDFR/?taken-by=twinklerkhanna

  • एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम में युवराज सिंह को बहुत पसंद करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BgGATAUgm9G/?taken-by=twinklerkhanna

  • उन्होनें कहा कि वो उनकी पर्सनेलिटी और बल्लेबाजी पर पूरी तरह से फिदा है।

https://www.instagram.com/p/BfDaS-jgxF7/?taken-by=twinklerkhanna

  • ट्विंकल ने ये भी बताया कि जब भी समय मिलता है वो युवराज की बॉलिंग जरूर देखती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें