बीते दिनों हुई घोषणा के अनुसार ट्विटर अब लाया है कुछ नए बदलाव जिनमें वह केवल 140 अक्षर लिख पाने की क्षमता को बढ़ाने की तरफ अग्रसर है। ऐसा माना जा रहा है कि 19 सितंबर को ट्विटर इसकी घोषणा करेगा।
क्या कुछ होगा नया :
- ट्विटर इस बार ला सकता है कई बड़े बदलाव जिनसे हैंडल को चलाना होगा और सुगम।
- आपको बता दें कि अब @नाम आपके दिए गए जवाब कि गिनती में नहीं होगा शामिल।
- इसके साथ ही तसवीरें, विडियो आदि भी 140 अक्षरों की गिनती से बहार होंगे।
- साथ ही अब आप अपने द्वारा किये गए ट्वीट को री-ट्वीट भी कर सकते हैं
- इसके अलावा वह ट्वीट जो @नाम से शुरू होगा अब आपके सारे फॉलोअर्स उसे देख सकेंगे।
- आपका यूज़रनेम अगर आपके ट्वीट कि शुरुआत में है तो वह भी इस गिनती से बहार रहेगा।
- ट्विटर द्वारा की गयी इस पहल से अब आप अपने भावों को और आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
- साथ ही अब आप 140 अक्षरों का भरपूर इस्तेमाल कर सकेंगे।
- जिसके बाद विचार-विमर्श सहज होगा।