कुछ समय से सोशल मीडिया की एक बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग दिग्गज वेबसाइट ट्विटर की बिकने की खबरें आ रही हैं जो अब सिर्फ खबर नहीं रह गयी है। यह सच है कि अब ट्विटर जल्द ही किसी कंपनी का हो जायेगा।
इन कंपनियों की है नजर :
- बीते कुछ समय से ट्विटर के बिकने की खबरें आ रही हैं जो जल्द ही सच होने जा रही है।
- बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर नहीं बल्कि इस महीने के अंत तक ट्विटर को कोई दूसरी कंपनी खरीद लेगी।
- गौरतलब है कि ट्विटर ने अपने संभावित खरीदारों को 27 अक्टूबर तक डील फाइनल करने को कहा है।
- जिसके मुताबिक ट्विटर के संभावित खरीदार अमेरिकी इंटरटेनमेंट दिग्गज डिज्नी, टेक दिग्गज गूगल और सेल्फोर्स हैं।
- बताया जा रहा है कि अगर यह डील होती है तो ट्विटर की 2013 की डील से सस्ती होगी।
- खबर है कि अमेरिकी क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी सेल्फोर्स ट्विटर को खरीदने की रेस में सबसे आगे है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि वो इसे खरीदकर ट्विटर डेटा को अपने बिजनेस बूस्ट करने के लिए यूज करेगी।
- इसके साथ ही अगर इसे डिज्नी खरीदती है तो वो ट्विटर को अपने प्रोग्रामिंग को बूस्ट करने के लिए यूज करेगी।
- इसके अलावा गूगल को भी ट्विटर का संभावित खरीदार माना जा रहा है।
- आपको बता दें कि फिलहाल गूगल सोशल मीडिया के मामले में ट्विटर के बाद से लगातार फ्लॉप है।
- ऐसे में ट्विटर के ज़रिये गूगल कुछ प्रयोग कर सकती है।
- हालांकि आपको बता दें कि गूगल ने अब तक इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
- Yaahoo के पूर्व अंतरिम सीईओ रॉस लेविनसॉन ने बताया कि ट्विटर को किसी टेक्नॉलोजी दिग्गज की जरूरत है।
- ऐसा इसलिए ताकि यह आगे और भी बेहतर तरीके से चलाया जा सके।
- इसके अलावा उन्होंने बताया कि एप्पल इसके लिए सही कंपनी होगी और ट्विटर एप्पल के समस्या का समाधान भी बन सकती है।
- ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जरिए एप्पल यूजर के लिए न्यूज आधारित प्रोग्राम शुरू कर सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें