घाटी के वर्तमान हालात में पिछले चार महीनों से स्कूल और खेल-कूद के क्षेत्र में छात्र कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन श्रीनगर के लोगों की खुशी का ठिकाना तब नहीं रहा जब वहां के स्थानीय लड़के बासित अहमद और मोहम्मद असरार ने सीआरपीएफ की बदौलत स्पेन के थर्ड टायर फुटबॉल कल्ब के साथ खेलने के लिए जगह बना ली है.
तनाव के बावजूद बनाए रखा खेल के लिए जुनून-
- घाटी के तनाव हालात के बावजूद सीआरपीएफ ने स्पेन के फुटबॉल क्लब से हाथ मिलाया.
- इसके पीछे मकसद था कि ज़मीनी स्तर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जा सके.
- तनाव के बावजूद बासित अहमद और मोहम्मद असरार ने अपने खेल के लिए अपना प्रेम और जुनून बनाए रखा.
- इसी पहल की बदौलत उन्होंने स्पेन की टीम के साथ खेलने का मौका हासिल किया.
- बासित कहते हैं, ‘यह तो एक सपने की तरह है, यह सपना जो अब सच्चाई में बदलने जा रहा है.’
- असरार ने बताया, ‘मैंने तो इसके बारे में कभी सोचा ही नहीं था.’
- बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी कश्मीर के हैं और अब स्पने क्लब के लिए खेलेंगे.
- कांट्रेक्ट के मुताबिक इन दोनों युवाओं के खेल से जुड़े सभी खर्चे स्पेन के इस क्लब द्वारा उठाए जाएंगे.