भारत सरकार अपने ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्रम के अन्तर्गत एक खास एप्प बना रही है, इस एप्प के जरिए कई नागरिक सेवाओं की सुविधा लोगों को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस एप्प के जरिये लोगों को रेलवे टिकट बुकिंग, पासपोर्ट सेवा से लेकर इनकम टैक्स, और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
उमंग नाम के इस एप में कई सेक्शन होंगे जिनके जरिए लोग घर बैठे सरकारी काम करा सकेंगे।
UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्मेंट) एप्प को कम्यूनिकेशन और इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के नेशनल गवर्नेंस डिविजन यानी NeGD के तहत डेवलप किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि आज अधिकांश लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट यूज कर रहे हैं, इसलिए हम एप्प के जरिये नागरिकों के लिए हर जगह सर्विस पहुंचाना चाहते हैं।
1000 से अधिक सरकारी सेवाएं होगी शामिलः
-
केन्द्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार एक ऐसे मोबाइल एप्प पर काम कर रही है जो केंद्र और राज्य सरकारों की 1000 से अधिक सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
-
उन्होंने कहा, ‘हम एक साझा मोबाइल एप्प शुरू करने जा रहे हैं। इस एप्प में हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों की कई सेवाओं को शामिल करेंगे। इसे दिसंबर, 2016 में लांच किया जाएगा।
-
उन्होने बताया कि सरकार इसे दिसम्बर में राष्ट्रीय छात्रवृति, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के साथ शुरू करेगी।
-
यह एप्प अंग्रेजी के साथ ही 12 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। जिसमें एक बटन क्लिक करके लोग सरकार की 1000 सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।
नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्करः
-
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस एप्प के लॉंच होने के बाद छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
-
लोगों को अपने काम कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के ईर्द-गिर्द घूमने से निजात मिलेगी, 13 भाषाओं में होने के कारण यह एप्प ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपयोग में आ सकेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें