दिसंबर में लॉन्च होगा उमंग एप्प, 1000 से ज्यादा सरकारी सेवाओं तक होगी पहुंच!
Rupesh Rawat
भारत सरकार अपने ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्रम के अन्तर्गत एक खास एप्प बना रही है, इस एप्प के जरिए कई नागरिक सेवाओं की सुविधा लोगों को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इस एप्प के जरिये लोगों को रेलवे टिकट बुकिंग, पासपोर्ट सेवा से लेकर इनकम टैक्स, और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी।
उमंग नाम के इस एप में कई सेक्शन होंगे जिनके जरिए लोग घर बैठे सरकारी काम करा सकेंगे।
UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू ऐजगवर्मेंट) एप्प को कम्यूनिकेशन और इनफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी के नेशनल गवर्नेंस डिविजन यानी NeGD के तहत डेवलप किया जा रहा है।
सरकार का कहना है कि आज अधिकांश लोग स्मार्टफोन और इंटरनेट यूज कर रहे हैं, इसलिए हम एप्प के जरिये नागरिकों के लिए हर जगह सर्विस पहुंचाना चाहते हैं।
1000 से अधिक सरकारी सेवाएं होगी शामिलः
केन्द्रीय दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार एक ऐसे मोबाइल एप्प पर काम कर रही है जो केंद्र और राज्य सरकारों की 1000 से अधिक सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
उन्होंने कहा, ‘हम एक साझा मोबाइल एप्प शुरू करने जा रहे हैं। इस एप्प में हम केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों की कई सेवाओं को शामिल करेंगे। इसे दिसंबर, 2016 में लांच किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सरकार इसे दिसम्बर में राष्ट्रीय छात्रवृति, महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल के साथ शुरू करेगी।
यह एप्प अंग्रेजी के साथ ही 12 अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। जिसमें एक बटन क्लिक करके लोग सरकार की 1000 सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।
नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्करः
उम्मीद जतायी जा रही है कि इस एप्प के लॉंच होने के बाद छोटी-छोटी समस्याओं के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे।
लोगों को अपने काम कराने के लिए सरकारी दफ्तरों के ईर्द-गिर्द घूमने से निजात मिलेगी, 13 भाषाओं में होने के कारण यह एप्प ज्यादा से ज्यादा लोगों के उपयोग में आ सकेगा।