राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेले जा रहा है. खेल के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाज़ विकेटों के लिए संघर्ष करते हुए नज़र आये. इन सब के बीच एक मौका आया जब इंग्लिश बल्लेबाज़ जो रूट का विकेट लेने का मौका हाथ आया. लेकिन इस बीच एक ऐसी ट्रेजेडी हो गई जिससे टीम इंडिया सकते में आ गई.

मामला पहुंचा थर्ड अंपायर तक-

  • हुआ यूँ कि उमेश यादव के गेंद को जो रूटने सीधे बल्ले से खेला.
  • वह गेंद सीधे उमेश यादव के हाथ में जा पहुंची.
  • उमेश ने गेंद को पकड़ते ही हवा में उछाल दिया, जिससे गेंद ज़मीन पर जा गिरी.
  • इससे अंपायरों को ऐसा संदेश गया कि उमेश कैच लेते समय गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाये.
  • जश्न मानने की जगह टीम इंडिया सकते में आ गई.
  • असंतुष्ट अंपायरों ने मामला थर्ड अंपायर को दिया गया.
  • थर्ड अंपायर ने फैसला लेने में थोड़ा वक्त लगाया.
  • इसके बाद स्लो मोशन में देखने के उपरांत रूट को आउट करार दिया.
  • तब जा कर भारतीय टीम की जान में जान आई.

याद आई हर्शल गिब्स की गलती-

 

gibbs

 

  • 1999 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मेंहर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के तात्कालिक कप्तान स्टीव वॉ का गली में कैच ले लिया था.
  • जिस रफ्तार से गेंद उनके हाथ में आई और सेलीब्रेट करने के लिए उन्होंने गेंद को उछाल दिया.
  • जिससे गेंद अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गई.
  • अंपायर ने माना कि कैच लेते समय गिब्श का नियंत्रण गेंद पर नहीं था.
  • थर्ड अंपायर ने वॉ को नॉटआउट दे दिया.
  • इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने शतकीय पारी खेली.
  • उनकी यह पारी टीम को जीतने में कामयाब हुई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें