भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ने बताया कि विराट उन्हें अपने मुताबिक रणनीति बनाने की आजादी देते है। उमेश यादव ने बताया कि यदि गेंदबाज की रणनीति कारगर नहीं होती है तो ही विराट अपनी रणनीति बतातें हैं।
गेंदबाज के मुताबिक फील्ड लगाने की आजादी देते हैं विराट-
- उमेश यादव ने बताया कि विराट गेंदबाज को गेंद देकर कहते हैं कि अपने हिसाब से फील्ड लगाओ।
- उन्होंने कहा, ‘वह मुझसे पूछते हैं कि मेरी रणनीति क्या होगी या मुझे किस पोजिशन पर फील्डर की आवश्यकता है।’
- उमेश ने आगे बताया कि विराट गेंदबाज की रणनीति पर भरोसा करते हैं।
- यदि गेंदबाज की रणनीति कारगर नहीं होती है तो ही विराट अपनी रणनीति बतातें हैं।
- उमेश हमेशा से ही शानदार आउटस्विंगर गेंदबाज रहें है।
- लेकिन अब उमेश अपनी इनस्विंग को लेकर भी आत्मविश्वास से भरे है।
- उमेश के इनस्विंग की परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में होगी।
- उमेश ने कहा, ‘मैं हमेशा से 140 किमी की स्पीड से आउटस्विंगर डालता हूं लेकिन अब इनस्विंगर पर भी अभ्यास कर रहा हूं।’
यह भी पढ़ें: आईपीएल 2017: मोहम्मद कैफ बने गुजरात लायंस के सहायक कोच
यह भी पढ़ें: सचिन ने ‘मिस्टर 360°’ को दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें