काउंटी टीम यार्कशायर के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉन हैम्पशायर का लंबी बीमारी से जूझने के बाद 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. जॉन हैम्पशायर के निधन से पूरा क्रिकेट जगत शोक में है. देश-विदेश के कई क्रिकेटरों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
जो रूट से लेकर सचिन तेंदुलकर ने व्यक्त किया शोक-
- क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने जॉन हैम्पशायर की निधन पर शोख व्यक्त किया है.
- उन्होंने कहा, ‘जॉन हैम्पशायर के जाने से क्रिकेट को बड़ा नुकसान हुआ है. क्रिकेट की दुनिया आपको हमेशा याद करेगी.’
A great loss to cricket, RIP John Hampshire. The cricket fraternity is going to miss you.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 1, 2017
- इसके अलावा अनिल कुंबले ने भी शोक प्रकट किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘जॉन हैम्पशायर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूँ. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
Saddened to hear the demise of John Hampshire. Highly respected. May his soul rest in peace.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) March 1, 2017
- इसके अलावा हरभजन सिंह ने भी जॉन हैम्पशायर के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
- उन्होंने लिखा, ‘सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक जॉन हैम्पशायर के निधन से दुःख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
Deeply saddened by the loss of John Hampshire, one of the most respected umpires. May his soul rest in peace.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 1, 2017
- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी जॉन हैम्पशायर के निधन पर गहरा शोक जताया है.
- उन्होंने लिखा, ‘जॉन हैम्पशायर एक महान आदमी थे जिन्होंने हमारे महान खेल के लिए इतना कुछ किया.’
Awfully sad news hearing the passing of John Hampshire. A truly great man who did so much for our great game. Will be sorely missed! #RIP pic.twitter.com/nP1GLN3Sfk
— Joe Root (@root66) March 1, 2017
21 मैचों में की थी अंपायरिंग-
- जॉन हैम्पशायर ने इंग्लैंड के लिए तीन एकदिवसीय मैच और आठ टेस्ट मैच खेले थे.
- क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जॉन हैम्पशायर प्रथम श्रेणी के अंपायर बने.
- 2002 तक उन्होंने 21 मैचों में अंपायरिंग की।
- उन्होंने टेस्ट मैच में पहली बार 1989 में एशेज श्रृंखला के दौरान ओल्ड ट्राफोर्ड में अंपायरिंग की.