अभी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे पर थे जहाँ वह कई सारे कार्यक्रमों में भी शामिल हुए थे। वहीं गुरु पूर्णिमा के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे जहाँ उन्होंने जनता दरबार भी लगाया था। लेकिन इस दौरान उनके पास आशीर्वाद लेने पहुंचे एक पुलिस अधिकारी की घुटनों पर बैठकर और हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेने की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रही है। हर कोई इस तस्वीर की सच्चाई जानना चाहता है।
जाने इस तस्वीर की सच्चाई :
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भले ही CM योगी का साथ गोरखपुर से छूट गया है, लेकिन वह अक्सर ही गोरखपुर दौरे पर निकल जाते हैं। इसी कर्म में बीते दिन गोरखपुर पहुंचे CM योगी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। जहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में वर्दी पहने एक पुलिस अधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया।
प्रवीण सिंह नाम के पुलिस अधिकारी का आशीर्वाद लेने के अंदाज कुछ ऐसा था कि उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। बता दें कि ये पुलिस अधिकारी CM योगी के सामने घुटनों पर बैठकर और हाथ जोड़कर आशीर्वाद ले रहा था। जिसके बाद ये तस्वीर तेजी से ट्रेंड होने लगी है।
जाने क्या कहा पुलिस अधिकारी ने:
वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैं मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। जब मेरी ड्यूटी समाप्त हो गई तो मैंने अपनी आस्था के कारण अपनी बेल्ट और टोपी उतारी और रूमाल से अपना सिर ढका तथा पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ से आशीर्वाद लिया।
आगे उसने बताया कि मेरी कमीज पसीने से भीगी थी और मैं अपनी ड्यूटी को नजरअंदाज नहीं कर सकता था। महंत योगी गुरु की भूमिका में केवल दो बार मंदिर में बैठते हैं, एक दशहरा के समय और दूसरे गुरु पूर्णिमा के अवसर पर। मैं मंदिर में हमेशा पूजा करता हूं, ताकि अपने देश के प्रति पूरी ईमानदारी और श्रद्धा के साथ काम कर सकूं। यह केवल बाबा गोरखनाथ के प्रति मेरी सच्ची श्रद्धा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।