नवाबों के शहर लखनऊ में होने वाले सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के दिग्गज शटलर शहर में मौजूद रहेंगे. आगामी 24 जनवरी को होने वाले इस टूर्नामेंट में लखनऊ के शटलर भी अपनी चुनौती पेश करेंगे.
टूर्नामेंट के लिए यूपी के शटलर हैं तैयार–
- इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए देश-विदेश के दिग्गज शटलर मौजूद रहेंगे.
- इस सभी शटलरों को देखने के साथ मुकाबले के लिए स्थानीय शटलर उत्साहित हैं.
- इनमें मुख्य ड्रा में दो जोड़ियां दिग्गज शटलरों के आगे खेलती नजर आएंगे.
- इसके अलावा क्वालीफायर में अकादमी के तीन खिलाड़ी सिंगल्स में और एक जोड़ी डबल्स में नजर आएंगे.
- वहीं पुरूष डबल्स के मुख्य ड्रा में अकादमी के शिवम शर्मा महाराष्ट्र के जिश्नू सान्याल के साथ जोड़ी बनाकर खेलते नजर आएंगे.
- कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में खेल चुके इन शटलरों ने मोदी टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी भाग लिया था.
- जिसमें कपिल चौधरी व चंद्रभूषण त्रिपाठी पुरूष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे
सैयद मोदी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे यूपी के खिलाड़ी-
मेन ड्राः
1. रूद्राणी जायसवाल और रूपल (महिला डबल्स)
2. शिवम शर्मा और जिश्नू सान्याल (पुरूष डबल्स)
क्वालीफायर:
1. कपिल चौधरी व चंद्रभूषण त्रिपाठी (पुरूष डबल्स)
2. अभियांश सिंह (पुरूष सिंगल्स)
3. सिद्धांत सालार (पुरूष सिंगल्स)
4. राहुल शाह (पुरूष सिंगल्स)
5. तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय