[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में हर कोई चाहता है कि उसके पास अच्छी नौकरी और घर हो जिसके लिए वह जीवन भर मेहनत करता रहता है। लोग डॉक्टर, इंजीनीयर जैसी कठिन पढ़ाई करके अपने जीवन को सुखमय बनाने में लगे रहते हैं। मगर उत्तर प्रदेश में एक ऐसा गाँव है जहाँ पर सिर्फ भैंस को चारा खिलाने के लिए 25000 रुपयों की तनख्वाह (farmers hiring peoples) दी जा रही है। ये खबर सुनकर शायद किसी को भी यकीन नहीं होगा मगर ये सच है। आज हम आपको इस खबर के बारे में विस्तार से बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
यूपी के नोएडा में है ये गाँव :
- भारत में लोग अपने जीवन यापन के लिए कई तरह के साधन अपनाते हैं।
- आम तौर पर गांवों में लोग खेती करके या दूध बेचकर ही अपने जीवन का गुजारा करते हैं।
- उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक गाँव है जहाँ पर सिर्फ भैंस चराने के लिए भारी तनख्वाह दी जा रही हैं।
- यहाँ पर भैंसों को चारा खिलाने के लिए कई लोग भी रखे जा रहे हैं।
- साथ ही भैंसों को चारा खिलाने वालों को हर महीना 25000 रुपयों की सैलरी भी दी जा रही है।
- उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा के पास झट्टा गाँव में सभी को ये मौका दिया जा रहा है।
- यहाँ के किसानों ने लोगो ने भैंसों को चराने के लिए नौकरी पर रखा हुआ है।
ये भी पढ़ें, ये हैं भारत के स्नेक मैन, ‘किंग कोबरा’ के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी!
- भैंसों को चराने वाले कर्मचारी भी ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं।
- यहाँ के किसानों को भैंसों को चराने का समय नहीं मिल पाता है।
- इसी कारण वे लोग कर्मचारियों को भैंसों को चराने के लिए रखे हुए हैं।
- यहाँ के किसान ने बताया कि हमारी भैंसें हर रोज लगभग 8 से 10 किलो दूध देती हैं।
- इस तरह गायों के दूध से ही किसानों की लगभग 15 हजार रूपये तक की कमाई होती है।
- ऐसे में 500 रूपये रोजाना पर भैंसों को चराने के लिए लोगो को रखना फायदेमंद ही है।
ये भी पढ़ें, ‘स्टेट बैंक ऑफ टमाटर’ की तस्वीरें, मैनेजर महिला!
[/nextpage]