उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला का कैंट इलाका उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब जेएचवी माल एंड मल्टीप्लेक्स में अंधाधुंध फायरिंग होने लगी। बदमाशों की गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि मॉल में डिस्काउंट न मिलने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं जिसमे दो की मौत हो गई.

देखें वीडियो में पूरी घटना:

फायरिंग से मॉल में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी, जिलाधिकारी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

अस्पताल में गोपी और सुनील की मौत हो गई। बताया जाता है कि कपड़े खरीदने के दौरान डिस्काउंट को लेकर विवाद हुआ था और मामला हाथापाई के बाद फायरिंग तक जा पहुंचा। सूचना पाकर एसएसपी आनंद कुलकर्णी और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह जेएचवी मॉल पहुंचे।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=YaEXHdyoxk4&t=3s” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Two-People-Killed-One-Injured-in-Firing-at-JHV-Mall-Multiplex-CCTV.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है। मौके पर डॉग स्क्वॉड, फिंगरप्रिंट दस्ते और फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठे किये हैं। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें