ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश-2017 के अंडर-19 वर्ग के फाइनल में वेलावन सेंथिलकुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल जीत लिया है. इसी के साथ सेंथिलकुमार ने ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश-2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है.
पहली बार जमाया ट्रॉफी पर कब्ज़ा-
- सेंथिलकुमार ने अंडर-19 वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमवतन अभय सिंह को 16/14, 11/2, 10/12, 11/7 से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया.
- यह मुकाबला 59 मिनट्स तक चला.
- इससे पहले सेंथिलकुमार ने सेमीफाइनल में यूसेफ इब्राहिम को श्किस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.
- दूसरी ओर अभय ने सेमीफाइनल में भारत के ही आदित्य राघवन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
- इस जीत के साथ ही सेंथिलकुमार सौरव घोषाल के बाद यह खिताब जीतने वाले भारत के मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं.
- घोषाल ने यह खिताब 2004 में जीता था.
पहले तीन स्थानों पर भारतीय-
- यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट में पहले तीन स्थानों पर भारतीय खिलाडि़यों ने कब्जा जमाया.
- सेंथिल और अभय जहां क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे वहीं आदित्य राघवन ने तीसरा स्थान हासिल किया.
- राष्ट्रीय टीम के कोच साइरस पोंचा ने इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए सेंथिलकुमार के साथ सभी भारतीय खिलाडि़यों को बधाई दी.
- उन्होंने कहा कि हाल के समय में स्क्वॉश खिलाडि़यों का यह बेहतरीन प्रदर्शन है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें