दुनिया के सबसे महंगे फोन बनाने वाली कंपनी लग़्जरी वर्टू (Vertu) ने विश्व का सबसे महंगा फोन Signature Cobra पेश किया है। जिसकी कीमत सुनकर आप दंग हो जाएंगे। इस फोन की जितनी कीमत है उतने में आप कोई लग्जरी गाड़ी या फिर आलीशान बंगला खरीद सकते हैं। वर्टू के इस फोन की कीमत 2.47 मिलियन चीनी युआन यानि 2.3 करोड़ रुपए हैं।
वर्टू ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे महंगा फोन :
- सबसे महंगा फोन बनाने वाली विख्यात कंपनी लग़्जरी वर्टू ने विश्व का सबसे महंगा फोन लॉन्च किया है।
- Vertu के इस फोन की कीमत 2.47 मिलियन चीनी युआन यानि 2.3 करोड़ रुपए हैं।
- वर्टू का फीचर फोन लिमिटेड एडिशन फ़ीचर है और इसे सिग्नेचर कोबरा ( Vertu Signature Cobra) नाम से पेश किया है।
दुनियाभर में फोन के 8 यूनिट ही लॉन्च होंगे :
- खबरों के मुताबिक लग्जरी फोन ब्रांड की तरफ से एक बड़ी जानकारी दी गई है।
- जानकारी के अनुसार यह वह दुनियाभर में फोन के 8 यूनिट ही लॉन्च करने जा रही है।
- जिसमें फोन की 1 यूनिट को चीन में सेल किया जाएगा।
- कंपनी के इस फीचर फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Signature Cobra की अहम खूबी है डिजाइन :
- वर्टू के इस सिग्नेचर कोबरा फोन की सबसे अहम खूबी उसकी डिजाइन है।
- इस फोन के फ्रंट पैनल पर कोबरा का डिजाइन बनाया गया है, जिसमें 439 रुबी लगाए गए हैं।
- फ्रांस के मशहूर ज्वैलरी ब्रांड बोशरोन ने इस फोन का डिजाइन बनाया है।
- बता दें कि इस फोन को हाथ की मदद से ही बनाया गया है।
फोन में 388 पार्ट्स का दावा :
- टेक वेबसाइट गिजचाइना की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन में 388 पार्ट्स हैं।
- यह फोन चीन में ई-कॉर्मस वेबसाइट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
फोन को खरीदने से पहले वर्टू ने रखी शर्त :
- वर्टू कंपनी ने अपने इस स्पेशल फोन को खरीदने के लिए एक शर्त रखी है।
- कंपनी ने शर्त रखी है कि उपभोक्ता को पहले करीब 10 हजार रुपए का डाउनपेमेंट करना होगा।
- इस फोन की बाकी कीमत को भी डिलीवरी से पहले भुगतान किया जाना जरूरी है।
- गौरतलब है कि वर्टू के इस फोन की डिलीवरी हेलीकॉप्टर के जरिए की जाएगी।