टीम इंडिया के ‘वैरी वैरी स्पेशल’ कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का आज जन्मदिन है. लक्ष्मण आज 42 साल के हो गए हैं. तो आइए याद करते हैं उनके जन्मदिन पर उनकी एक ऐसी पारी को जिनकी चर्चा आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उत्साह भर देती है.
टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे-
- मुश्किल घड़ी में मैच बचाने और जिताने में लक्ष्मण का बड़ा योगदान रहा है.
- साल 2001 में लक्ष्मण ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए गवास्कर-बॉर्डर सीरीज में रिकॉर्ड पारी खेली थी.
- इस मैच में लक्ष्मण ने 281 रन बनाए थे.
- इस मैच को लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ की साझेदारी के लिए भी याद किया जाता है.
- इसके अलावा एडिलेड में खेले गए साल 2003 में लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रन बनाये थे.
- इस टेस्ट मैच में इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल की थी.
- साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन बनाये थे.
- साल 2004, पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्मण ने 107 रन बनाये थे.
- यह उनके द्वारा वनडे मैच में शतकीय पारी थी जो यादगार बन गई.
यह भी पढ़ें: B’day Special: सब कुछ बदला पर नहीं बदली तो बस इनकी ख़ूबसूरती
42 साल के हुए लक्ष्मण-
- वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवम्बर, 1974 को हैदराबाद में हुआ था.
- प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले वप मेडिकल स्टूडेंट रहे.
- लक्ष्मण ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट जीआर शैलजा से 16 नवम्बर, 2004 में की थी.
- इस जोड़ी के दो बच्चे हैं- बीटा सर्वजीत और बेटी अचिंता.