यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि भारत की महिलाएं पूरे देश में अपने नाम का परचम फहरा रहीं हैं। इन भारतीय महिलाओं का हौसला इसी बात से देखा जा सकता है कि हर क्षेत्र में भारतीय महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। हमारे देश की महिलाएं ट्रेन, मेट्रो और हवाई जहाज तक उड़ा रहीं हैं।

धूप में बहा रहीं पसीना

  • यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली डॉ. ज्योतिमा ने बताया कि उनका चयन नेशनल मास्टर्स एथलेटिक मीट में हुआ।
  • इस दौरान वाराणसी के 17 खिलाड़ी चुने गए, वह अपने कोच चंद्रभान यादव के साथ खूब मैदान में पसीना बहा रही हैं।
  • उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम में वाराणसी के करीब डेढ़ दर्जन खिलाड़ी शामिल रहे।
  • यह नेशनल मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप हैदराबाद में हुई।
  • इस चैम्पियनशिप में डॉ. ज्योतिमा, पूनमलता, रंजना, नीलू मिश्रा, राजकुमारी, सविता, दीपा, डॉ. शारदा, और पुरुष में कलाम अली, रमेश यादव, अनुराग,डॉ. विनय सिंह, राजेश सिंह, एसी दुबे, गंगा सागर, विश्वजीत और रामधनी शामिल रहे।
  • जिला मास्टर्स एथलेटिक संघ के सचिव पीपी सिंह के के अनुसार, इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर भारतयी टीम चुनी गई।
  • इसमें जो टीम एशियाई मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में शिरकत करेगी उसमें वाराणसी से डॉ. ज्योतिमा को शामिल किया गया है।
  • डॉ. ज्योतिमा ने बताया उन्होंने अपनी बीच में प्रेक्टिस धीमी कर दी थी लेकिन उनके पति ने कहा कि आप प्रेक्टिस करो।
  • पति की बात मानकर अब एशिया में होने वाली चैम्पियन शिप के लिए खूब पसीना बहा रही हैं।

https://youtu.be/_PFARn2F7-8

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें