[nextpage title=”वीडियो: इस तरह से पेट्रोल पम्प कर्मचारी लगा रहे लोगों को चूना” ]
अगर आपकी गाड़ी कम माइलेज दे रही है, तो कम्पनी को बुरा-भला कहने से पहले एक बार सोच लीजिये। हो सकता है कि आप जिस पेट्रोल पम्प से पेट्रोल भरवा रहें हों, वहां पर आपके साथ धोखा-धड़ी की जा रही हो। देश भर में कम पेट्रोल डाल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं आम होती जा रहीं हैं।
सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो ने पेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पेट्रोल चोरी के सच उजागर कर दिया। वीडियो में दिखाई दिया कि पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारी नोजल का स्विच बंद कर लोगों को चूना लगा रहें हैं। वीडियो में एक शख्स पेट्रोल पम्प पर नोजल पकड़ कर खड़ा है। नोजल से पेट्रोल तो नहीं निकल रहा, लेकिन मीटर फीड वैल्यू लगातार बढ़ रही है।
अगले पृष्ठ पर वीडियो देखिये और जानिये पेट्रोल पम्प पर लोगों के साथ किस तरह से हो रही है धोखाधड़ी:
[/nextpage]
[nextpage title=”वीडियो: इस तरह से पेट्रोल पम्प कर्मचारी लगा रहे लोगों को चूना 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=Lx0pVOj3gns
- दरअसल मीटर में जितना रूपये का पेट्रोल फीड किया जाता है, नोजिल का स्विच दबाने के बाद उतने ही रूपये का पेट्रोल अपने आप बाहर आ जाता है।
- नोजल का स्विच दबाने के बाद पेट्रोल भरते वक्त बीच में दोबारा स्विच दबाने की कोई जरुरत नहीं होती।
- जितने रूपये का पेट्रोल मीटर में फीड किया जाता है, नोजल से उतने रूपये का पेट्रोल निकलने पर स्वत: ही नोजल का स्विच बंद हो जाता है।
- लेकिन पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले कर्मचारी पेट्रोल डालते समय नोजल का स्विच बंद कर देते हैं, जिससे मीटर तो लगातार चलता रहता है, लेकिन नोजल से पेट्रोल बाहर नहीं आता।
इससे पहले भी एक मामले का खुलासा हुआ था, हरियाणा में अम्बाला कैंट के एक पेट्रोल पम्प पर एक इंजीनिअर द्वारा तैयार की गई चिप के जरिये 6 रूपये प्रति लीटर की ठगी की जा रही थी। पेट्रोल पम्प पर चिप को मशीन के अन्दर लगाकर रिमोट के जरिये ऑपरेट किया जा रहा था। देश भर में इस तरह की चिपों का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की जा रही है।
[/nextpage]